Miley Cyrus: अभिनेत्री ने शेयर कर दी टॉपलेस तस्वीरें, फैमिली की बढ़ गई टेंशन, फोटो वायरल
Miley Cyrus: माईली सायरस ने इस साल ग्रैमी अवॉर्ड जीता था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉपलेस तस्वीरें शेयर सनसनी मचा दी। अब तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
Miley Cyrus: माईली सायरस ने इस साल ग्रैमी अवॉर्ड जीता था। उन्हें ‘फ्लावर्स’ के लिए रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो परफॉर्मेंस का पुरस्कार दिया गया। वो एक मशहूर अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर हैं।
लेकिन इस बार वो अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉपलेस तस्वीरें शेयर सनसनी मचा दी। अब तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
गायिका-गीतकार माईली साइरस (Miley Cyrus) ने हाल ही में माइली ने 2024 ग्रैमी में ‘फ्लावर्स’ के लिए रिकॉर्ड ऑफ द ईयर और सर्वश्रेष्ठ पॉप सोलो परफॉर्मेंस का पुरस्कार जीता था। गायिका माईली सायरस ने हाल ही में अपना नया सोलो सॉन्ग ‘डॉक्टर (वर्क इट आउट)’ भी जारी किया। इसमें वो जेन लोव और फैरेल विलियम्स के साथ दिख रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ आकर्षक तस्वीरें साझा की हैं।
इन तस्वीरों में वो टॉपलेस दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में वह अपनी बाहों को अपनी छाती पर क्रॉस किए हुए दिख रही हैं। फोटो को सावधानी से क्रॉप किया गया है। पिक्चर्स में उन्होंने लंबे बालों को खुला रखा, लेकिन एक काउबॉय टोपी भी पहनी। उन्होंने अपने मेकअप को न्यूट्रल रखा है।
माईली सायरस की इन तस्वीरों ने उनके परिवार की टेंशन बढ़ा दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके परिवार में पहले से ही तनाव चल रहा है। इसी तनाव के बीच उनका नया गाना आया और अब ये तस्वीरें। इससे उनकी पर्सनल लाइफ में मुसीबतें बढ़ सकती हैं।