माइकल जैक्सन का निधन तो 50 साल की उम्र में हो गया, लेकिन क्या आप जानते हैं, वो 150 साल तक जीना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 12 डॉक्टर्स की टीम रखी थी, जो हमेशा उनके साथ रहती थी। इतना ही नहीं वो लंबी उम्र के लिए अजीबो-गरीब उपाय करते थे। इसके लिए ये ऑक्सीजन चैंबर में भी सोया करते थे। ऑक्सीजन चैंबर में सोने वाले इस पॉपस्टार का कहना था कि इससे न सिर्फ आपकी बॉडी अच्छी रहती है बल्कि आपकी उम्र भी बढ़ जाती है।
माइकल इतने सेल्फ ओब्सेस्ड थे कि उनका खाना भी पहले लेबोरेटरी में चेक होता था उसके बाद ही उसे माइकल खाते थे। 10 भाई-बहनों में 8वें नंबर के माइकल बचपन से ही अपने बड़े भाई के ग्रुप जैक्सन 5 से जुड़ गए थे।
कहा जाता है कि ड्रग के ओवरडोज की वजह से ही माइकल जैक्सन की मौत हुई थी। माइकल ने खुद को अच्छा दिखने के लिए अपनी कई सर्जरी भी कराई थी, कहीं न कहीं उन सर्जरी को भी उनकी मौत की वजह माना जाता है। उनके घरवालों ने माइकल की हत्या करने का आरोप भी लगाया, यही वजह रही कि एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार पॉप स्टार का पोस्टमॉर्टम करवाया गया।