6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेट गाला 2019: अजीबो-गरीब कपड़े पहने दिखाई दिए ये सितारे, कोई बना ‘लैम्प’ तो किसी के हाथ में थी ‘कटी मुंडी’

सभी लेब्रिटीज अतरंगी ड्रेसेज में इवेंट का हिस्सा बने। इन स्टार्स के नए लुक हर किसी को हैरान कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 07, 2019

met-gala-2019-hollywood-stars-in-designer-weired-dresses-latest-photo

met-gala-2019-hollywood-stars-in-designer-weired-dresses-latest-photo

मेट गाला 2019 इवेंट हाल में शुरू हुआ है। इस दौरान सेलेब्रिटीज का ग्लैमरस और शानदार फैशन शो देखा गया। सभी लेब्रिटीज अतरंगी ड्रेसेज में इवेंट का हिस्सा बने। इन स्टार्स के नए लुक हर किसी को हैरान कर रहे हैं।

ऑस्कर व‍िनर हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा हर साल मेट गाला का हिस्सा बनीं। इस बार का उनका लुक सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। एक्ट्रेस रेड कारपेट पर 4 अलग-अलग लुक में नजर आईं। जिसकी वजह वो एक फिर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

किम करदाश‍ियां एक बार फिर बोल्ड अंदाज में नजर आईं। उन्होंने मेट गाला में अपने लुक से सबको हैरान कर द‍िया। ब्राउन ड्रेस में किम का स्टन‍िंग लुक चर्चा में रहा।

इवेंट में एक्टर Jared Leto की एंट्री एक हॉरर किरदार के रूप में हुई। उनके हाथ उनकी शक्ल का आर्ट‍िफ‍िश‍ियल हेड देखा गया।

केटी पेरी लैम्प ड्रेस में नजर आईं। वहीं अभिनेत्री और सिंगर रेहाना भी किसी महारानी से कम नहीं दिखीं।

अमेर‍िकन एक्टर Michael Urie का भी अनोखा रूप देखने को मिला। उन्होंने मेल और फीमेल दोनों ही गेटअप को अपनाया था।

Cardi B की मरून गाउन में नजर आईं। उनकी ड्रेस के साथ अटैच ट्रेल उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रही थी।

Billy porter का गोल्डन लुक लाइमलाइट में रहा।