हॉलीवुड

चैन से सो सके नन्हा प्रिंस इसलिए रॉयल कपल ने खर्च किए इतने करोड़, इतने रु में पूरी जिंदगी ऐश कर सकता है एक परिवार

बता दें कि इस कॅाटेज में 10 कमरे हैं। रॉयल कपल की देखभाल के लिए एक हाउसकीपर रखा गया है।

May 31, 2019 / 12:42 pm

Mahendra Yadav

prince harry and meghan markle

अभिनेत्री मेगन मर्केल और ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने 6 मई को अपने पहले रॉयल बेबी का स्वागत किया। इस रॉयल बेबी को प्रिंस आर्ची नाम दिया गया। नन्हें मेहमान के आने से ब्रिटिश शाही परिवार में खुशियों का माहौल है। बता दें कि प्रिंस आर्ची के जन्म से पहले ससेक्स के प्रिंस और प्रिसेंस ने विंडसर में शिफ्ट होने का फैसला किया था। यहां पर यह कपल फ्रॉगमोर कॉटेज में रुका है।

 

रॉयल कपल के आने से पहले इस कॉटेज का रिनोवेशन कराया गया। इसके रिनोवेशन पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस कॉटेज के रिनोवेशन पर करीब 26 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। प्रिंस आर्ची इस कॉटेज में चैन की नींद सो सके इसके लिए कॉटेज को साउंड प्रूफ किया गया है। इसको साउंड प्रूफ बनाने के लिए 44 लाख रुपए लगे हैं।

 

चैन से सो सके नन्हा प्रिंस इसलिए रॉयल कपल ने खर्च किए इतने करोड़, इतने रु में पूरी जिंदगी ऐश कर सकता है एक परिवार

बता दें कि इस कॅाटेज में 10 कमरे हैं। रॉयल कपल की देखभाल के लिए एक हाउसकीपर रखा गया है। अब रॉयल कपल अपने बच्चे की देखभाल के लिए एक नैनी ढूंढ रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / चैन से सो सके नन्हा प्रिंस इसलिए रॉयल कपल ने खर्च किए इतने करोड़, इतने रु में पूरी जिंदगी ऐश कर सकता है एक परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.