17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Masters Of The Air: ना हाईजैक ना सेवरेंस, इस टीवी शो ने तोड़े Apple Tv+ के सारे रिकॉर्ड

Masters Of The Air: Apple TV+ की लेटेस्ट सीरीज 'मास्टर्स ऑफ द एयर' ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह टीवी शो प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाला शो बन गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Feb 20, 2024

masters_of_the_air

मास्टर्स ऑफ द एयर

Apple TV+ की लेटेस्ट सीरीज 'मास्टर्स ऑफ द एयर' (Masters Of The Air) ने अपने शुरुआती हफ्ते में ही रिकॉर्ड बना लिया है। यह टीवी शो प्लेटफॉर्म पर अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाला शो बन गया है। ऐसा करके इसने 'हाईजैक', 'द मॉर्निंग शो' और 'सेवरेंस' जैसे दूसरे हाई-प्रोफाइल शोज को पीछे छोड़ दिया है।
मास्टर्स ऑफ द एयर के प्रीमियर के बाद पिछले सात दिनों की तुलना में Apple TV+ की दर्शकों की संख्या 65% बढ़ गई है।


मास्टर्स ऑफ द एयर को स्टीवन स्पीलबर्ग के एंबलिन टेलीविजन और टॉम हैंक्स और गैरी गोएट्जमैन के प्लेटोन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह शो डोनाल्ड एल मिलर की 2007 की किताब पर आधारित है, जो वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान 100वें बम समूह की कहानी बताती है। इसमें मुख्य रोल में ऑस्टिन बटलर, कैलम टर्नर, एंथोनी बॉयल, नैट मान, रैफर्टी लॉ, बैरी केओघन, जोशिया क्रॉस, ब्रैंडन कुक और नकुटी गतवा हैं।

यहां पढ़ें: हॉलीवुड की ताजा खबरें

फिलहाल यह शो नए एपिसोड जारी कर रही है। इसकी छठी इंस्टॉलमेंट का प्रीमियर 23 फरवरी को होगा और ग्रैंड फिनाले 15 मार्च को होगा।