
Liam neeson
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता लियाम नीसन (Liam Neeson ) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बता दें कि लियाम की आगामी फिल्म 'Cold Pursuit' 8 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। उन्होंने यह खुलासा अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया। उन्होंने बताया कि वे एक व्यक्ति का मर्डर करना चाहते थे।
करना चाहते थे फ्रेंड के रेपिस्ट का मर्डर:
दरअसल नीसन अपनी एक फीमेल दोस्त का रेप करने वाले से बदला लेने चाहते थे इसके लिए वह उस रेपिस्ट को ढूंढने के लिए सड़क पर निकल पड़े थे। वह उस रेपिस्ट का मर्डर करना चाहते थे।
कई दिनों तक ढूंढते रहे आरोपी को:
नीसन ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया, 'फ्रेंड के साथ हुई घटना के बारे में जानकार मुझे बहुत गुस्सा आया था। मैं ऐसे एरिया में गया जहां मुझे लगा कि यहां कोई सुराग मिलेगा। मैं करीब एक हफ्ते तक इस उम्मीद के साथ पब घूमता रहा कि कोई बाहर आएगा और मुझे अपने साथ चलने को कहेगा और फिर मैं उसका मर्डर कर दूंगा।'
आज भी है अफसोस:
नीसन ने कहा,'मैंने रेपिस्ट का पता लगाने की बहुत कोशिश की लेकिन मुझे सफलता नहीं मिली।' उन्हें आज भी इस बात का अफसोस है कि वे उस आरोपी का पता नहीं लगा सके। बता दें कि जिस महिला के साथ रेप हुआ था उसकी मौत पांच साल पहले हो गई।
Published on:
07 Feb 2019 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
