हॉलीवुड

30 साल की उम्र में इस मशहूर सिंगर का निधन, पुलिस कर रही जांच पड़ताल

Park Bo Ram Death: 30 साल की उम्र में फेमस कोरियन सिंगर पार्क बो राम (Park Bo Ram) का निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सुनकर फैंस सदमे में हैं।

Apr 12, 2024 / 07:48 am

Riya Chaube

पार्क बो राम डेथ

कोरियन सिंगर पार्क बो राम (Park Bo Ram) का छोटी उम्र में निधन हो गया है। के-ड्रामा (K-Drama) के पॉपुलर साउंडट्रैक और ‘सुपरस्टार K2’ की फेमस सिंगर ने गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।


सिंगर के निधन की खबर उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेनमेंट ने दी। XANADU एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “पार्क बो राम का निधन 11 अप्रैल को हुआ था। मौत किस वजह से हुई इस बात की पुलिस जांच कर रही है।”


यह भी पढ़ें

इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बदला धर्म, अपनाया इस्लाम, जानें क्या थे कारण



2010 में एमनेट के शो ‘सुपरस्टार K2’ में अपनी अपीरियंस के बाद, बो राम को 2014 में अपने हिट गानें ‘ब्यूटीफुल’ से पहचान मिली। पार्क बो राम ने सेलेप्रेट्टी, सॉरी, प्रिटी बे, डायनामिक लव जैसे कई गानें गाए।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / 30 साल की उम्र में इस मशहूर सिंगर का निधन, पुलिस कर रही जांच पड़ताल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.