हॉलीवुड

हादसा: फेमस एक्ट्रेस को लगी गंभीर चोट, बैसाखी के सहारे चलती नजर आईं

Kim Kardashian: चर्चित अमेरिकी एक्ट्रेस किम कार्दशियन के पैर में गंभीर चोट लग गई है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

मुंबईDec 07, 2024 / 05:04 pm

Saurabh Mall

Kim Kardashian Injured: मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। चर्चित अमेरिकी सोशलाइट और मॉडल किम कार्दशियन के पैर में गंभीर चोट लग गई है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलती नजर आईं।

बैसाखी वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

एक रिपोर्ट के अनुसार दर्द से राहत के लिए उन्होंने डॉक्टर से सलाह ली है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर अपने पैर की एक तस्वीर डाली, जिसमें वह ब्लैक वॉकिंग मेडिकल बूट पहने हैं। चलने के लिए उन्होंने साथ में बैसाखी भी पकड़ रखी है।
तस्वीर के साथ किम ने अपने दर्द का इजहार भी निराले अंदाज में किया है। लिखा, “छुट्टियां मनाने के लिए मेरा पैर टूट गया।” हालांकि, किम ने अपने फॉलोअर्स को यह नहीं बताया कि यह घटना कैसे हुई।
मशहूर किम कार्दशियन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। हेल्थ अपडेट देने से पहले शुक्रवार को उन्होंने अपने बेटे (सेंट) के साथ तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों के साथ किम ने लिखा था, “मेरा बर्थडे बॉय सेंट आज 9 साल का हो गया।”
“मैं अपनी तस्वीरें देख रही हूं और मैंने गौर किया कि हमारी ज्यादातर तस्वीरें गले लगते हुए हैं। मैं विश करती हूं कि मेरा यह छोटा बच्चा हमेशा ऐसा ही रहे! जन्मदिन मुबारक हो। मैं तुमसे प्यार करती हूं।“
तस्वीरों में किम बेटे को दुलारती नजर आ रही हैं। मां बेटे के ये पल दिल जीतने वाले हैं।

किम ने अपने करियर में देखें काफी उतार-चढ़ाव

किम कार्दशियन ने साल 2003 में ‘आर एंड बी’ गायिका और अभिनेत्री ब्रांडी की निजी स्टाइलिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। कुछ मतभेद के बाद उन्होंने ब्रांडी के साथ काम करना छोड़ दिया। ब्रांडी के बाद किम कार्दशियन अपनी बचपन की दोस्त पेरिस हिल्टन की पर्सनल स्टाइलिस्ट बन गईं।
अभिनेत्री पेरिस हिल्टन की सीरीज ‘द सिंपल लाइफ’ के कई एपिसोड में नजर आई थीं। अक्सर वह हिल्टन के साथ इवेंट और पार्टियों में भी नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ की बढ़ी मुश्किलें, समाज के लोग व‍िधायक के साथ पहुंचे कलेक्टर ऑफिस, शिकायत दर्ज

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / हादसा: फेमस एक्ट्रेस को लगी गंभीर चोट, बैसाखी के सहारे चलती नजर आईं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.