हॉलीवुड

किम कार्दशियन की बेटी ने गले में डाला खतरनाक सांप, खिलौने की तरह लगी खेलने, वीडियो आपको भी कर देगा हैरान

इस बार kim kardashian अपनी बेटी के एक वीडियो की वजह से चर्चा में हैं।

Aug 23, 2019 / 02:51 pm

Mahendra Yadav

किम कार्दशियन

हॉलीवुड की मशहूर स्टार किम कार्दशियन kim kardashian अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनका स्टाइल और स्वैग लोगों को काफी पसंद आता है। उनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में हैं। एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बेटी के एक वीडियो kim kardashian Video की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल किम कार्दशियन ने अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियों में किम की बेटी सांप से खेलती हुई नजर आ रही हैं। उसने अपने गले में सांप को डाला हुआ है और वह उससे खेल रही है।

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किम की बेटी शिकागो ने हाथ में जिंदा सांप पकड़ा हुआ है। हैरानी की बात यहै है कि वह बिल्कुल भी डरी हुई नहीं लग रही है, बल्कि वो सांप से खेल रही है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए किम कार्दशियन ने लिखा, ‘मेरी बहादुर बेटी शिकागो।’

 

किम की बेटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि किम कार्दशियन एक एक्ट्रेस के साथ ही बेहतरीन मॉडल, बिजनेस वुमन, और टेलीविजन की जानी-मानी शख्सियत हैं। उन्होंने अपने शो ‘कीपिंग अप विद द कार्दशियंस’ से भी काफी पॉपुलैरिटी हासिल की।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / किम कार्दशियन की बेटी ने गले में डाला खतरनाक सांप, खिलौने की तरह लगी खेलने, वीडियो आपको भी कर देगा हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.