हॉलीवुड

Kabir Singh Death: फेमस कॉमेडियन का 39 की उम्र में निधन, देश ही नहीं विदेशों में भी थे मशहूर

Kabir Singh Death: 39 की उम्र में एक मशहूर कॉमेडियन का निधन हो गया है। उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

मुंबईDec 07, 2024 / 11:00 am

Jaiprakash Gupta

Kabir Singh Death: मशहूर कॉमेडियन और अमेरिकाज गॉट टैलेंट स्टार कबीर सिंह का बुधवार को निधन हो गया। ये दुखद खबर उस पता चली जब उनके दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख उन्हें श्रद्धांजलि दी। वो 39 साल के थे।
अभिनेता और कॉमेडियन कबीर सिंह की मौत सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया स्थित उनके घर में हुई। कॉमेडियन कबीर को ‘कबीजी’ सिंह के नाम से जाना जाता था। उन्होंने ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ में भी हिस्सा लिया था। वो इसके सेमी-फाइनल तक पहुंचे थे। 
यह भी पढ़ें

Yuvanraj Nethrun Death: कैंसर ने ली एक और एक्टर की जान, इंडस्ट्री में छाया मातम

उनकी मौत प्राकृतिक थी, लेकिन पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है। उनके दोस्तों में से एक जेरेमी करी ने बताया कि कबीर ने नींद में ही इस संसार को छोड़ दिया। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में ये दुखद खबर लोगों के साथ साझा की।
यह भी पढ़ें

Jalaj Dhir Death: फेमस डायरेक्टर के बेटे का 18 साल की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

अमेरिकाज गॉट टैलेंट से हुए थे फेमस

आपको बता दें कि, कबीर उर्फ ‘कबीजी’ सिंह ने 2016 में ‘फैमिली गाय’ के एक एपिसोड में काम किया था, लेकिन उन्हें 2021 में ‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ से प्रसिद्धि मिली। वो इसके सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनका निधन 4 दिसंबर को निधन हो गया था।

अमेरिकाज गॉट टैलेंट ने भी दी श्रद्धांजलि 

‘अमेरिकाज गॉट टैलेंट’ ने भी एक्स पर कबीर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, “एजीटी परिवार को यह जानकर गहरा दुख हुआ कि अपनी अद्वितीय हास्य शैली से हमारे मंच को रोशन कर चुके कबीर सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने कई लोगों को खुशी और हंसी दी और उनका असाधारण टैलेंट हमेशा याद किया जाएगा।”
कबीर ‘कबीजी’ सिंह की मौत से उनके फैंस का दिल टूट गया है। हर कोई उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है और नम आंखों से याद कर रहा है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Kabir Singh Death: फेमस कॉमेडियन का 39 की उम्र में निधन, देश ही नहीं विदेशों में भी थे मशहूर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.