हॉलीवुड

कोविड वैक्सीन बना सिंगर ली ताए-ग्यून की मौत का कारण, 3 साल से थे कोमा में

Singer Death: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर आ रही हैं। फेमस सिंगर की मौत की कोविड वैक्सीन से हुई है।

मुंबईOct 30, 2024 / 12:53 pm

Priyanka Dagar

Famous Singer Passed Away

K-Pop Singer Passed Away: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में इन दिनों स्टार्स की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। एक बार फिर एक सिंगर की मौत हो गई है। फेमस सिंगर पिछले 3 साल से कोमा में था और आज यानी 7 सितंबर सुबह उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई हैरान हो रहा है कि कैसे उनके पसंदीदा गायक ऐसे दुनिया से जा सकते हैं। ये कोई और नहीं बल्कि सिंगर ली ताए-ग्यून हैं। जो एक कोरियन सिंगर हैं।

साउथ कोरिया के सिंगर की मौत (K-Pop Singer Death)

सिंगर ली ताए-ग्यून की मौत महज सिर्फ 41 साल की उम्र में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट से हुई है। उनके निधन से उनका परिवार सदमे में हैं उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके पति अब इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, उनके फैंस भी सोशल मीडिया पर सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। कोरोना का कहर पूरे देश ने झेला है। उससे बचने के लिए हर देश की सरकार ने वैक्सीन उपलब्ध करवाई और उससे निजात पाने के लिए लोगों ने वैक्सीन लगाई है। कई लोगों को इसके साइड इफेक्ट देखने को मिले थे।

3 साल के कोमा में था सिंगर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाइबर कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज लेने के बाद सिंगर ली ताए-ग्यून को गंभीर साइड इफेक्ट होने शुरू हो गए। उन्हें सिर दर्द, उल्टी जैसी दिक्कतें शुरू हो गईं। बताया जाता है कि ग्यून की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। इसके बाद उन्हें ब्लीडिंग होनी शुरू हो गई जिसके बाद उन्हें तुरंत ICU में एडमिट करना पड़ा। यही नहीं बताया जाता है कि उन्हें ब्लड की जरूरत पड़ गई थी। नतीजा ये हुआ कि 2021 से ग्यून 3 साल तक कोमा में रहे और 3 साल बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें

24 घंटे भी हार्दिक से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पाई नताशा, मुंबई आते ही पहुंची ससुराल, फोटो आई सामने

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / कोविड वैक्सीन बना सिंगर ली ताए-ग्यून की मौत का कारण, 3 साल से थे कोमा में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.