जेनिफर लोपेज के हाई-स्कूल के समय के बॉयफ्रेंड डेविड क्रूज का 51 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। रविवार को न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई वेस्ट अस्पताल में कथित तौर पर दिल की बीमारी के चलते क्रूज का निधन हुआ। डेविड और जेनिफर ने बेहद कम उम्र में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।
करीब एक दशक तक साथ रहने के बाद जब 90 के दशक में जेनिफर को प्रसिद्धि मिलना शुरू हुआ, तब दोनों के बीच दरारें आ गईं। लोपेज शोहरत हासिल होने के बाद सीन कॉम्ब्स, बेन एफ्लेक और पूर्व पति मार्क एंथनी जैसे शख्सियतों को डेट करने लगी थीं। मार्क, जेनिफर के जुड़वा बच्चों मैक्स और एम्मे (12 वर्षीय) के पिता भी हैं। जेनिफर फिलहाल सेवानिवृत्त बेसबॉल के मशहूर खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज संग रिश्ते में हैं।