दरअसल एकॉन अफ्रीका में अपना खुद का शहर बसा रहे हैं। जिसमें उनके शहर का एग्रीमेंट सेनेगल सरकार ने फाइनल कर दिया है। एकॉन ने इस शहर का नाम एकॉन सिटी रखा है।सिंगर के इस सपने को पुरा करने के लिए सेनेगल के राष्ट्रपति मैके सैल नें उन्हें 2000 एकड़ जमीन तोहफे में दी है।
मीडियो रिपोर्ट की माने तो एकॉन सिटी पूरी तरह से हाईटेक होगी। ये शहर सोलर एनर्जी पर आधारित होगा। एकॉन के मुताबिक, ‘इस एकॉन सिटी में सभी कुछ नवीकरण योग्य होगा, एकॉन-टेनमेंट सोलर सिटी होगी।’ इतना ही नहीं एकॉन सिटी में सिंगर के नाम की करंसी भी चलेगी।बता दें इस शहर को बनाने का काम शुरू हो चुका है। साल 2025 तक ये शहर बनकर तैयार हो जाएगा।