हॉलीवुड फिल्म ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ का दूसरा सीजन जून के महीने में रिलीज होगा। इसके अलावा आप इसे HBO और मैक्स पर देख सकते हैं। वहीं इसका ट्रेलर आप आज ही देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें
ओपेनहाइमर से लेकर 2 बॉडी प्रॉब्लम तक, मार्च के थर्ड वीक में OTT पर देखें ये धमाकेदार मूवीज
बता दें कि ‘हाउस ऑफ ड्रैगन’ सीरीज 2 जॉर्ज आर.आर. मार्टिन की साल 2018 की एक किताब फायर एंड ब्लड पर बेस्ड है। इस किताब की कहानी 150 साल के इतिहास को दिखाती है। इसमें खूनी डांस और ऑफ द ड्रैगन का बखूबी जिक्र किया गया है।