द एग्जॉरसिस्ट- 1973
द एग्जॉरसिस्ट फिल्म की बात करें तो ये 1973 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म को बहुत ही ज्यादा डरावना माना गया था। इस फिल्म्स के भीतर कई सारे ऐसे सीन्स थे जो कि कई लोग देख के सदमे में भी आ सकते हैं। आपको बताते चलें कि फिल्म को ही नहीं बल्कि इसके ट्रेलर को भी बैन कर दिया गया था।
द एग्जॉरसिस्ट फिल्म की बात करें तो ये 1973 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म को बहुत ही ज्यादा डरावना माना गया था। इस फिल्म्स के भीतर कई सारे ऐसे सीन्स थे जो कि कई लोग देख के सदमे में भी आ सकते हैं। आपको बताते चलें कि फिल्म को ही नहीं बल्कि इसके ट्रेलर को भी बैन कर दिया गया था।
फेसेस ऑफ़ डेथ- 1978
फेसेस ऑफ़ डेथ में माना जाता है कि ऐसे-ऐसे भयानक सीन्स को दिखाया गया है कि देखने वाला लंबे समय तक भयभीत रह सकता है। इसमें कुछ ऐसे नजारे हैं जिनको देखना कोई भी व्यक्ति पसंद नहीं करेगा। ये फिल्म लगभग 46 देशों में पूरी तरह से बैन है।
फेसेस ऑफ़ डेथ में माना जाता है कि ऐसे-ऐसे भयानक सीन्स को दिखाया गया है कि देखने वाला लंबे समय तक भयभीत रह सकता है। इसमें कुछ ऐसे नजारे हैं जिनको देखना कोई भी व्यक्ति पसंद नहीं करेगा। ये फिल्म लगभग 46 देशों में पूरी तरह से बैन है।
हॉस्टल पार्ट-2 – 2007
फिल्म की स्टोरी ये है कि स्टूडेंट्स ऐसे हॉस्टल में रुकते हैं जिनको भूतिया माना जाता है। यहां रुकना बिलकुल भी सेफ नहीं होता है। फिल्म में कई सीन इतने डरा देने वाले हैं जिनको देख के रूह भी कांप उठती है। इसलिए इस फिल्म को नूजलीलैंड के साथ-साथ कई देशों ने बैन कर दिया था।
फिल्म की स्टोरी ये है कि स्टूडेंट्स ऐसे हॉस्टल में रुकते हैं जिनको भूतिया माना जाता है। यहां रुकना बिलकुल भी सेफ नहीं होता है। फिल्म में कई सीन इतने डरा देने वाले हैं जिनको देख के रूह भी कांप उठती है। इसलिए इस फिल्म को नूजलीलैंड के साथ-साथ कई देशों ने बैन कर दिया था।
कैनिबल होलोकॉस्ट-1980
इस फिल्म में इतनी ज्यादा बर्बरता और क्रूरता दिखाई गई थी कि जिसको देखना लोगों के लिए असंभव था। इसलिए कोर्ट ने रिलीज़ के पहले ही इसपर बैन लगा दिया था। जो अभी भी बहुत देशों में लगा है।
इस फिल्म में इतनी ज्यादा बर्बरता और क्रूरता दिखाई गई थी कि जिसको देखना लोगों के लिए असंभव था। इसलिए कोर्ट ने रिलीज़ के पहले ही इसपर बैन लगा दिया था। जो अभी भी बहुत देशों में लगा है।
द टेक्सास चेनसॉ मासकेयर- 1974
इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म रियल लाइफ नरभक्षी परिवार के ऊपर बेस्ड है। इस फिल्म में इस कदर बुरी तरह से हिंसा को दिखाया है कि फिल्म के रिलीज़ पर ही बैन लगा दिया गया था। इसको अभी तक की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्मों से एक माना जाता है।
इस फिल्म की बात करें तो ये फिल्म रियल लाइफ नरभक्षी परिवार के ऊपर बेस्ड है। इस फिल्म में इस कदर बुरी तरह से हिंसा को दिखाया है कि फिल्म के रिलीज़ पर ही बैन लगा दिया गया था। इसको अभी तक की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्मों से एक माना जाता है।