आइए कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे जानते हैं जिन्होंने गीता का ज्ञान पाकर न सिर्फ हिंदू धर्म को अपनाया बल्कि वे शाकाहारी भी बन गए हैं।
ह्यू जैकमैन
एक्टर ह्यू जैकमैन ईसाई धर्म से तालुक रखते है लेकिन वो बाइबिल को छोड़कर हिन्दू धर्म ग्रन्थ भगवद्गीता और उपनिषद में शांति का मार्ग खोज रहे हैं। ह्यू को सनातन धर्म के ग्रंथों में वो ज्ञान मिला जो न उन्हें चर्च जाकर नहीं प्राप्त हो पाया था। ह्यू जैकमैन ने बताया कि वो हिन्दुओं के आदि गुरु शंकराचार्य व महेश योगी से बहुत प्रभावित हैं।
ह्यू जैकमैन
एक्टर ह्यू जैकमैन ईसाई धर्म से तालुक रखते है लेकिन वो बाइबिल को छोड़कर हिन्दू धर्म ग्रन्थ भगवद्गीता और उपनिषद में शांति का मार्ग खोज रहे हैं। ह्यू को सनातन धर्म के ग्रंथों में वो ज्ञान मिला जो न उन्हें चर्च जाकर नहीं प्राप्त हो पाया था। ह्यू जैकमैन ने बताया कि वो हिन्दुओं के आदि गुरु शंकराचार्य व महेश योगी से बहुत प्रभावित हैं।
रॉबर्ट डॉनी जुनियर
आयरन-मैन स्टार रॉबर्ट डॉनी जूनियर ने भले ही बौद्ध धर्म अपना लिया है, लेकिन वह श्रीकृष्ण से अधिक प्रभावित हैं। उनका जन्म यहूदी परिवार में हुआ था लेकिन अब वह कृष्ण में आस्था रखते हैं। वह इस्कॉन के भी अनुयायी है और अपने आप को ‘जुबू’ कहते है। रॉबर्ट योग और प्राणायाम में भी दिलचस्पी रखते हैं। और यही वजह है कि जूनियर भी पूरी तरह से शाकाहारी भोजन खाने का निर्णय लिया है।
रसेल ब्रांड
एक्टर रसेल ब्रांड अमेरिका और ब्रिटेन में इस्कॉन संस्था से जुड़े हुए हैं। उन्होंने हिंदू धर्म को अपना लिया है। एक दौर में रसेल को ड्रग्स की लत थी जिसे उन्होंने मेडिटेशन और योग की बदलौत दूर किया है। रसेल ने 23 अक्टूबर 2010 को राजस्थान के रणथंभोर टाइगर रिजर्व में मशहूर सिंगर केटी पेरी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। उनका कहना है कि हिंदू धर्म इंसान की आत्मा को मुक्ति का रास्ता दिखाती है। बता दें कि रसेल 14 साल की उम्र में ही शाकाहारी बन गए थे और वह रोज घंटों ध्यान लगाते हैं और मंदिरों में भगवान कृष्ण के भजन गाते हैं। ब्रांड ने मांसाहार को भी त्याग दिया है और पूरी तरह से शाकाहारी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें
गिरफ्तार हो गए ब्लैक पैंथर के डायरेक्टर! सामने आई सच्चाई तो पुलिस के उड़े होश
माइली साइरस
हॉलीवुड की फेमस सिंगर माइली साइरस हिंदू धर्म में यकीन करती हैं। वो अपने घर में लक्ष्मी पूजा को लेकर भी काफी चर्चा रही थीं। आपको बता दें कि माइली काफी समय से हिंदू धर्म के प्रति आकर्षित रही हैं। हिंदू धर्म के सानिध्य में आकर माइली साइरस ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया था और वो पूरी तरह से शाकाहारी हैं। उन्हें जानवरों से बेहद लगाव है। उन्होंने अपनी कलाई पर ओम का टैटू भी बनावाया हुआ है।
जूलिया रॉबर्ट्स
एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स ने 2010 में ही खुलासा किया था कि उन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म को अपना लिया है। जूलिया सनातन परम्पराओं में अटूट आस्था रखती हैं। वह तमाम हिंदू त्यौहारों को भी सेलिब्रेट करती हैं। जूलिया रॉबर्ट्स के घर पर नवरात्रि के मौके पर बाकायदा कलश की स्थापना की जाती है और वो दसों दिन व्रत रखती हैं। उन्होंने सोशल अकाउंट पर तस्वीर भी शेयर की थी। यही नहीं वह अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी भारत आई थीं। जूलिया योग जानती हैं और वह रिटायर होने के बाद भारत आकर संन्यासी बनने की इच्छा रखती हैं। आपको बता दें, वो शाकाहारी भोजन पसंद करती हैं साथ ही उन्हें इंडियन लिबास पहनना भी बहुत पसंद हैं।
यह भी पढ़ें