आखिरकार माइकल जैक्सन की बायोपिक को आधिकारिक रिलीज डेट मिल गई है। लायंसगेट द्वारा समर्थित, इस बायोपिक का निर्देशन एंटोनी फूक्वा ने किया गया है। बता दें माइकल जैक्सन की जून 2009 में कार्डियक अरेस्ट आने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसके 16 साल बाद अब उनकी बायोपिक रिलीज होने वाली है।
ये निभाएंगे माइकल जैक्सन का किरदारफिल्म का निर्देशन एंटोनी फूक्वा कर रहे हैं, जिसमें माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन अपनी मुख्य भूमिका में हैं।
बायोपिक के बारे में यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं है। सिनॉप्सिस के अनुसार, बायोपिक पॉप स्टार के जीवन और करियर के सभी पहलुओं के बारे में है जो ‘किंग ऑफ पॉप’ बन जाता है। फिल्म उनकी जीत और त्रासदियों को, सिनेमाई पैमाने पर दिखाती है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह हाल के वर्षों में सामने आए यौन शोषण विवादों को संबोधित करेगा या नहीं।
इस तारीख को रिलीज होगी बायोपिक
यूनिवर्सल पिक्चर्स के पास बायोपिक के अंतर्राष्ट्रीय अधिकार हैं। साथ ही बता दें की यह बायोपिक 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है।