हॉलीवुड

मौत के 16 साल बाद दुनिया फिर देखेगी माइकल जैक्सन का जलवा, फिल्म में खुलेंगे बड़े राज

‘किंग ऑफ पॉप’ से मशहूर माइकल जैक्सन की जल्द ही बायोपिक रिलीज होने वाली है। जिसकी आधिकारिक डेट को रिवील कर दिया गया है।

Jan 12, 2024 / 02:29 pm

Riya Chaube

आखिरकार माइकल जैक्सन की बायोपिक को आधिकारिक रिलीज डेट मिल गई है। लायंसगेट द्वारा समर्थित, इस बायोपिक का निर्देशन एंटोनी फूक्वा ने किया गया है। बता दें माइकल जैक्सन की जून 2009 में कार्डियक अरेस्ट आने के कारण मृत्यु हो गई थी। जिसके 16 साल बाद अब उनकी बायोपिक रिलीज होने वाली है।

ये निभाएंगे माइकल जैक्सन का किरदार
फिल्म का निर्देशन एंटोनी फूक्वा कर रहे हैं, जिसमें माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन अपनी मुख्य भूमिका में हैं।

बायोपिक के बारे में
यह फिल्म सिर्फ एक बायोपिक नहीं है। सिनॉप्सिस के अनुसार, बायोपिक पॉप स्टार के जीवन और करियर के सभी पहलुओं के बारे में है जो ‘किंग ऑफ पॉप’ बन जाता है। फिल्म उनकी जीत और त्रासदियों को, सिनेमाई पैमाने पर दिखाती है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह हाल के वर्षों में सामने आए यौन शोषण विवादों को संबोधित करेगा या नहीं।

इस तारीख को रिलीज होगी बायोपिक
यूनिवर्सल पिक्चर्स के पास बायोपिक के अंतर्राष्ट्रीय अधिकार हैं। साथ ही बता दें की यह बायोपिक 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है।


यह भी पढ़ें

अंकिता लोखंडे की टूट जाएगी शादी? पति विक्की जैन से कर दी रिश्ता खत्म करने की डिमांड!




Hindi News / Entertainment / Hollywood News / मौत के 16 साल बाद दुनिया फिर देखेगी माइकल जैक्सन का जलवा, फिल्म में खुलेंगे बड़े राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.