18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन Hollywood Celebs के पास नहीं है स्मार्टफोन, लैंडलाइन से करते हैं कॉल

अभिनेता क्रिस्टोफर वॉकेन स्मार्टफोन और कम्प्यूटर का नहीं करते इस्तेमाल निर्माता क्रिस्टोफर नोलन के पास नहीं है स्मार्टफोन लैंडलाइन पर कॉल करना है पसंद

2 min read
Google source verification
इन Hollywood Celebs के पास नहीं है स्मार्टफोन, लैंडलाइन से करते हैं कॉल

इन Hollywood Celebs के पास नहीं है स्मार्टफोन, लैंडलाइन से करते हैं कॉल

मुंबई। ऑस्कर विजेता अभिनेता क्रिस्टोफर वॉकेन ( Christopher Walken ) और फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन ( Christopher Nolan ) तकनीक के मामले में आगे नहीं हैं। दोनों स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। वॉकेन के पास तो कंप्यूटर भी नहीं है।

यह भी पढ़ें : कोरोना मरीजों की 6 महीने सेवा करने वाली एक्ट्रेस हुईं लकवे का शिकार, अस्पताल में भर्ती

'इसमें मुझे बहुत देर हो गई है'

जूम कॉल के जरिए द लेट शो पर एक साक्षात्कार के दौरान वॉकेन ने होस्ट को बताया, 'किसी को आकर इसे सेट करना था क्योंकि मेरे पास सेलफोन या कंप्यूटर नहीं है।' रिपोर्ट के मुताबिक होस्ट ने पूछा कि क्या टेक्नलॉजी से बचने के पीछे कोई कारण है। इस पर 77 वर्षीय अभिनेता ने कहा, 'नहीं, नहीं। बस इसमें मुझे बहुत देर हो गई है। मुझे लगता है कि मैं उस समय सही उम्र में था, जब ये टेक्नलॉजी आई थी, लेकिन मैं इसमें शामिल नहीं हुआ क्योंकि यह अजीब होगा कि इसमें 10 साल का बच्चा मुझसे बेहतर हो।' उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी कोई ईमेल या टेक्स्ट नहीं भेजा है और ना वे ट्विटर पर रहे हैं। वॉकेन ने कहा, 'एक फिल्म के लिए वे मुझे एक सेल फोन देंगे और यदि मैं इसका उपयोग करना चाहता हूं, तो किसी को मेरे लिए इसे डायल करना होगा।'

'सच है कि मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है'

क्रिस्टोफर नोलन के पास स्मार्टफोन नहीं है। उनके पास फ्लिप फोन है जिसे वह समय-समय पर उपयोग करते हैं।फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके के मुताबिक नोलन ने पीपुल मैगजीन को बताया, 'यह सच है कि मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है। मेरे पास एक छोटा फ्लिप फोन है जिसे मैं समय-समय पर अपने साथ ले जाता हूं। मैं हर बार बोर होने पर इंटरनेट का उपयोग नहीं करना चाहता हूं। जब मैं काम कर रहा होता हूं, तो लोगों से घिरा रहता हूं, मतलब सभी के पास फोन होते हैं। तब मैं उन लोगों के साथ संपर्क कर लेता हूं।'

यह भी पढ़ें : किमी काटकर के बोल्ड सीन के बावजूद फ्लाप हो गई थी फिल्म, अब दिखती हैं ऐसी

'लैंडलाइन से कॉल करना पसंद'

नोलन ईमेल के जरिए संवाद करने की बजाय लैंडलाइन का उपयोग करके कॉल करना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने आगे कहा, 'मैं उस तरीके से लोगों के साथ संवाद करने में विशेष रूप से दिलचस्पी नहीं रखता। मैं सिर्फ लैंडलाइन से लोगों को कॉल करना पसंद करता हूं। हर कोई लोगों के साथ संवाद करने और चीजों से निपटने का अपना तरीका ढूंढता है।'