जानकारी के अनुसार पामेला एंडरसन और जॉन पीटर्स ने निजी सेरेमनी के दौरान शादी कर ली है। जॉन (John) की उम्र 74 साल बताई जा रही है। पामेला एंडरसन की एक्स हसबैंड की बात करें तो उन्होंने रॉकर्स टॉमी ली (Rockers Tommy Lee) और किड रॉक (Kid Rock) के साथ शादी की थी।
पामेल भारत में भी काफी मशहूर हैं। भारत के टीवी शो ‘बिग बॉस 4’ में पामेल कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुई थी। गेम शो में हिस्सा लेने पर उन्हें करीबन 3 करोड़ रुपए दिए गए हैं। बिग बॉस घर में उन्होंने धक-धक करने लगा गाने पर जमकर डांस भी किया था। जो काफी पसंद किया गया था।