‘बुढ़ापे में हड्डी टूट गई तो जुड़ेगी नहीं’, बॉलीवुड एक्टर ने उड़ाया Shah Rukh Khan का मजाक; यूजर बोले – ‘पहले खुद को देख’
साथ ही एक्टर का कहना है कि ‘साल 2013 में उन्हें अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था, तब उन्होंने Esquire मैगजीन से इस बारे में बात की थी’. ब्रैड पिट ने इस बारे में आगे बात करते हुए बताया कि ‘बहुत सारे लोग मुझसे नफरत करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं उनकी बेइज्जती कर रहा हूं और उनको इग्नोर करता हूं’. अपनी इस अजीब सी बीमारी के बारे में बात करते हुए ब्रैड पिट ने आगे बताया कि ‘वे लोगों के चेहरे याद ही नहीं कर पाते हैं’. ब्रैड पिट ने बताया कि ‘मैं एक चेहरे को समझ ही नहीं सकता. फिर भी मैं डिजाइन के पॉइंट ऑफ व्यू से आता हूं. मैं इसका इलाज करवाऊंगा. इसीलिए मैं घर पर रहता हूं’.
ब्रैड पिट अपनी इस बीमारी से हर दिन सामना करते हैं और इससे उभरने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं अगर ब्रैड पिट की पर्सनल लाइफ की बात करें तो, उन्होंने एंजलिना जोली से शादी की थी. दोनों के 6 बच्चे हैं, जिनके नाम Maddox, Pax, Zahara, Shiloh और ट्विन्स Knox and Vivienne हैं. इसके बाद साल 2016 में दोनों अलग हो गए और साथ 2019 में दोनों का तलाक फाइनल कर दिया, जिसके बाद अपने एसेट्स और बच्चों की कस्टडी को लेकर अभी भी दोनों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है. ब्रैड पिट जल्द ही फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ में नजर आएंगे.