1960-70 के दशक में सेक्स सिंबल के रूप में हुईं थीं मशहूर
मैनेजर ने आगे कहा, “रैक्वेल का करियर 50 वर्षों का था। अपने करियर में अभिनेत्री ने 30 फिल्मों और 50 टीवी शोज में काम किया था। इसके साथ ही रैक्वेल ने बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में कैमियो भी किए हैं।” बता दें, राक्वेल वेल्च 1960 और 70 के दशक की इंटरनेशनल सेक्स सिंबल के रूप में काफी मशहूर हुईं थीं। बोल्ड किरदारों के लिए लोगों के बीच मशहूर रैक्वेल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।
रैक्वेल के बेटे ने मां के लिए कही ये बात
रैक्वेल वेल्च के बेटे का कहना है कि, “वह बिना किसी तकलीफ के गुजर गई, मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि उन्होंने समाज और अपने करियर और हर चीज में बेहतरीन योगदान दिया। मुझे सबसे ज्यादा गर्व इस बात का है कि उन्होंने 60 के दशक के अंत और 70 के दशक की शुरुआत में बॉब होप के साथ यू.एस.ओ टूर किया। जब वह ऐसा कर रही थी तब हम तीन साल तक उनके साथ क्रिसमस नहीं मना पाए थे।”
इन फिल्मों से मचाया था इंडस्ट्री में तहलका
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीत चुकी रैक्वेल वेल्च हालिया समय में विग्स की सफल लाइंस से जुड़ी हुई थीं। 1960 के दशक में रैक्वेल ने अपना फिल्म डेब्यू किया था। 1966 में उनकी दो फिल्में आई थीं, जिनके नाम ‘फैंटास्टिक वोयाज’ और ‘वन मिलियन ईयर्स बी.सी.’ थे। इन दोनों ही फिल्मों में अपने काम से रैक्वेल ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था।
यह भी पढ़ें
हॉलीवुड डायरेक्ट की तलाश में कर रहे ऋतिक रोशन, ‘रामायण’ से बाहर होने के बाद ‘कृष 4’ पर कर रहे फोकस
इस फिल्म की वजह से पड़ा था सेक्स बॉम्ब नाम
रैक्वेल ने ‘वन मिलियन इयर्स बी.सी.’ में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट की था, जिसके कारण उन्हें सेक्स सिंबल और सेक्स बॉम्ब का नाम मिला था। उनकी मशहूर फिल्मों की बात करें तो रैक्वेल ने ‘100 राइफल्स’, ‘द प्रिंस एंड द पॉपर’, ‘चेयरमैन ऑफ द बोर्ड’ और ‘लीगली ब्लॉन्ड’ जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम किया था।
बहुत मेहनती थीं रैक्वेल वेल्च, अकेले करती थी बच्चों की परवरिश
1973 में आई फिल्म ‘द थ्री मास्कीटियर्स’ के लिए उन्हें हॉलीवुड का सब प्रतिष्ठित अवॉर्ड गोल्डन ग्लोब मिला था। पर्दे पर बोल्ड सेक्स सिंबल की इमेज रखने वाली रैक्वेल वेल्च असल जिंदगी में एक मेहनती सिंगल मां थीं, जो 1964 में अपने पति से अलग होने के बाद अपने दो बच्चों की परवरिश में लगी थीं। बता दें, रैक्वेल के एक बेटा डेमन वेल्च और दूसरी बेटी टहनी वेल्च है।
यह भी पढ़ें