गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2018 में यौन शोषण के खिलाफ एकजुट हुई अभिनेत्रियां,ऐसे किया प्रदर्शन
इस शो के लिए वो 2016 में ही नामांकित हुए थे लेकिन उस समय वो पुरस्कार जीत पाने में नाकाम हुए थे। अजी़ज़ अंसारी के साथ ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड निकोल किडमैन को ‘बिग लिट्ल लाइस’ में बेहतरीन अदाकारी के लिए मिला है। बता दें कि अजी़ज़ का जन्म अमेरिका में ही हुआ था। उनके माता-पिता, तमिल-मुस्लिम हैं।
शाहरुख ने कुछ ऐसे किया अनुष्का का स्वागत ..रह गईं हक्की बक्की
अजी़ज़ ने बताया कि- ‘वो इस अवार्ड को दूसरी बार भी नहीं हारना चाहते थे। शो में मेरी एक्टिंग को सराहा गया है। साथ ही सभी ने मेरी काफी मदद भी की है।’ अजी़ज़ ने अपने माता पिता का भी धन्यवाद किया। बता दें कि उनके माता पिता भी अजी़ज़ के साथ एक्टिंग कर चुके है।
2018 की सबसे बडी टक्कर: पद्मावत और पैडमैन आमने-सामने, कौन मारेगा बाजी
अवार्ड फंक्शन में तकरीबन सभी कलाकार सेक्सुअल हरैसमेंट के खिलाफ अपना विरोधा दर्ज कराते हुए काले कपड़ों में दिखें। दरअसल, कुछ समय पहले हॉलीवुड निर्माता हार्वे वाइंन्स्टीन का केस आने के बाद कई मशहूर कलाकारो ने सेक्सुअल हरैसमेंट के खिलाफ ‘मी टू कैंपेन’ शुरू किया था।