हॉलीवुड

दुखद: 31 साल के फेमस सिंगर की बालकनी से गिरने से मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम

Liam Payne Passes Away: मनोरंजन जगत से दुखद खबर आई है। 31 साल की उम्र में एक सिंगर की मौत हो गई, जिससे पूरी इंडस्ट्री में मातम छाया है।

मुंबईOct 17, 2024 / 10:49 am

Jaiprakash Gupta

Singer Liam Payne Passes Away: वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व सदस्य लियाम पायने का बुधवार को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में अपने होटल की बालकनी से गिरने से निधन हो गया। सिंगर की मौत से पूरी इंडस्ट्री में मातम छाया है। 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्यूनस आयर्स की सार्वजनिक आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के प्रमुख ने एक बयान में पायने की मौत की पुष्टि की। लियाम पेन सिर्फ 31 साल के थे और यूं अचानक बालकनी से गिरने से हुई उनकी मौत को सब संदेह की नजर से देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Dame Maggie Smith Passed Away: नहीं रहीं ‘हैरी पॉटर’ की प्रोफेसर मैक्गोनागल, 89 वर्ष की आयु में इलाज के दौरान अस्पताल में निधन

ये हादसा था या साजिश, स्थानीय पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इससे सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया था। जिस होटल में ये घटना हुई, उसके बाहर बहुत से लोग जमा हो गए। उनमें से अधिकांश कथित तौर पर अपने फोन पर वीडियो रिकॉर्ड करते देखे गए। 
यह भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा के पति ‘निक जोनस’ को बीच में छोड़कर जाना पड़ा कॉन्सर्ट, सामने आई वजह

सदमे में परिवार

दिवंगत गायक गीतकार के परिवार में अब उनके माता-पिता करेन और ज्योफ और दो बड़े भाई-बहन, रूथ और निकोला हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लियाम यंग ऐज में वन डायरेक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। उन्हें इस ग्रुप के प्रमुख सॉन्ग राइटर्स में से एक माना जाता था।

लग गई थी नशे की लत

वन डायरेक्शन बैंड स्टार लियाम पेन ने साल 2021 में बताया था कि बैंड के स्टेज शोज के दौरान उन्हें ड्रग्स और शराब की लत लग गई थी। वो कई दिन तक इससे लड़ते रहे। उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / दुखद: 31 साल के फेमस सिंगर की बालकनी से गिरने से मौत, इंडस्ट्री में छाया मातम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.