हॉलीवुड

सुपरस्टार एक्टर को कीड़े की वजह से पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर, अस्पताल में हुए भर्ती

Fifty Shades of Grey Actor Hospitalized: ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ एक्टर को लेकर एक शॉकिंग खुलासा हुआ है। पुर्तगाल ट्रिप के दौरान उन्हें हार्ट अटैक जैसे लक्षण महसूस हुए थे। उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।

Jan 24, 2024 / 05:07 pm

Kirti Soni

जेमी डॉर्नन को हार्ट अटैक जैसे सिम्पटम्स आने के बाद अचानक ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है

Fifty Shades of Grey Actor Hospitalized: ‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ एक्टर जेमी डॉर्नन को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जेमी डॉर्नन को हार्ट अटैक जैसे सिम्पटम्स आने के बाद अचानक ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। एक्टर के दोस्त गॉर्डन स्मार्ट ने खुद इस बात का खुलासा किया कि कैसे एक्टर के साथ पुर्तगाल ट्रिप पर ये वाक्य हुआ था। जेमी डॉर्नन के दोस्त ने बताया कि एक जहरीला कैटरपिलर उनकी इस हालत का जिम्मेदार हुआ था।

कैटरपिलर ने बिगाड़ दी हालत
‘फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे’ एक्टर के दोस्त गॉर्डन स्मार्ट ने अपने एक इंटरव्यू में चौका देने वाला खुलासा किया है। जेमी डॉर्नन को हार्ट अटैक जैसे सिम्पटम्स आने के बाद अचानक ही हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।एक्टर के दोस्त ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए रिवील किया है कि कैसे उनकी हालत ऐसी हो गई। दरअसल, एक्टर पुर्तगाल ट्रिप पर थे जब उनके साथ ये वाक्य हुआ। जेमी डॉर्नन के दोस्त गॉर्डन स्मार्ट का दावा है कि एक जहरीला कैटरपिलर उनकी इस हालत का जिम्मेदार है। गॉर्डन स्मार्ट ने बताया कि उन्हें ट्रिप पर ऐसा लगा जैसे उनके लेफ्ट हाथ और लेफ्ट आर्म में कोई सेंसेशन हो रही हो। जिसके कारण उन्हें लगा कि ये हार्ट अटैक के साइन हैं। हालांकि एक्टर अभी ठीक हैं। गॉर्डन स्मार्ट को तुरंत हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
https://youtu.be/p0RELM7eje4

यह भी पढ़ें

सैफ से जुड़ी आई बुरी खबर: अस्पताल में हुए भर्ती, हालत गंभीर तो करनी पड़ रही सर्जरी


हार्ट अटैक से बचे दोनों दोस्त
गॉर्डन स्मार्ट डिस्चार्ज होकर वापिस जब होटल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके दोस्त जेमी डॉर्नन बीमार हैं। जेमी डॉर्नन ने उनसे कहा था कि उनके जाते ही उनके उल्टे हाथ और पैर सुन्न हो गए थे और अचानक उन्हें एहसास हुआ कि वो एक एम्बुलेंस में हैं। डॉक्टर्स ने अगले हफ्ते तक उन्हें बुलाया और उन्हें ये भी बताया कि ये जहरीले कैटरपिलर क्या कुछ कर सकते हैं। दरअसल, वो कैटरपिलर साउथ पुर्तगाल के लोगों के कुत्तों को मार रहा था 40 साल की उम्र के लोगों को हार्ट अटैक दे रहा था।

बीते साल हुई थी घटना
दोनों दोस्त काफी लकी थे कि इस मुसीबत के बाद भी वो जिंदा बच गए। बता दें, ये किस्सा पिछले साल का है। बीते दिन गॉर्डन स्मार्ट ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया है। ये सुनकर एक्टर के फैंस चौक गए हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / सुपरस्टार एक्टर को कीड़े की वजह से पड़ा दिल का दौरा, हालत गंभीर, अस्पताल में हुए भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.