हॉलीवुड

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के एक्टर विन डीजल पर लगा रेप का आरोप, असिस्टेंट से किया था गंदा काम

Vin Diesel Accused Of Sexual Harassment: हॉलीवुड के फेमस एक्टर विन डीजल के खिलाफ, उनकी पूर्व असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस कानूनी मामले में उसने खुलासे किए हैं।

Dec 22, 2023 / 12:39 pm

Adarsh Shivam

असिस्टेंट ने किया दावा- कमरे में बंद कर विन डीजल ने की शर्मनाक हरकत

Vin Diesel Accused Of Sexual Harassment: ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के एक्टर विन डीजल पर उनकी पूर्व असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एक्टर के खिलाफ गुरुवार को लॉस एंजिल्स में याचिका दायर किया गया, रिपोर्ट के अनुसार, एस्टा जोनासन का दावा है कि विन डीजल ने अटलांटा में ‘फास्ट फाइव’ के सेट पर काम करने के दौरान साल 2010 में उनका यौन उत्पीड़न किया था। उनका दावा है कि साल 2010 में डीजल ने उन्हें होटल के एक कमरे में दीवार के सटा दिया था और उनके सामने मास्टरबेट किया था। फिर उसे गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया।
कानूनी शिकायत के अनुसार, जोनासन को विन डीजल की कंपनी ने कई सारे काम करने के लिए भेजा था। उनके कामों में सोशल इवेंट्स में डीजल के लिए सबकुछ इंतजाम करना और उनके साथ रहना, साथ ही विन के साथ इवेंट्स में जाना शामिल था, ये सब के लिए उन्हें पर्सनली अप्रोच किया गया था। जोनासन की फर्म ग्रीनबर्ग ग्रॉस ने एक बयान में ये सारी बातें बताई हैं।
डीजल ने असिस्टेंट की कलाई पकड़ बिस्तर पर खींचा
मुकदमे के अनुसार, सितंबर साल 2010 में देर रात के बाद, जोनासन को सेंट रेगिस होटल में डीजल के होटल में रहने के लिए कहा गया था, वो भी तब तक, जब तक कि वह एक क्लब से वापस नहीं आती। फिर जब वह वहां से लौटी, तो डीजल ने कहा जोनासन की कलाई पकड़ी और उन्हें बिस्तर पर खींच लिया।
शर्म से असिस्टेंट ने आंखें बंद कर ली
मुकदमे में आगे लिखा है, जोनासन भाग नहीं पा रही थी और उसने अपनी आंखें बंद कर ली, विन डीजल के नाराज होने के डर से वह बस खुद को अलग करने की कोशिश कर रही थी। शारीरिक सुरक्षा और नौकरी खोने के डर के बावजूद, जोनासन, विन को किसी भी तरह की चुनौती देने में झिझक रही थी। हालांकि, जब डीजल ने उसके अंडरवियर को उतारने की कोशिश की, तो वह खुद को रोक नहीं सकी और चिल्लाते हुए गिर गई।
मुकदमे में बताया गया है कि डीजल ने कथित तौर पर उसे दीवार से सटाया और उसका हाथ अपने प्राइवेट पार्ट पर रखा। जब वह मास्टरबेट कर रहा था, तो जोनासन ने अपनी आंखें बंद कर लीं। जोनासन को असहाय महसूस हुआ और उसने खुद पर सवाल उठाया और पूछा कि क्या एक सफल करियर के लिए उसे अपने शरीर के साथ ये सब करना होगा।
यह भी पढ़ें

जनवरी में OTT पर ‘12th फेल’ के साथ रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास

जोनासन को सता रहा था नौकरी से निकालने का डर
मुकदमे में बताया गया कि जोनासन को स्पष्ट था कि उसे नौकरी से निकाला जाएगा क्योंकि वह अब वहाँ काम नहीं कर रही थी। विन डीजल ने अपनी यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसका इस्तेमाल किया था और उसने उनके खिलाफ आवाज उठाई। अब देखना यह है कि आखिर में कानून कैसा निर्णय देता है, लेकिन जाहिर है कि इसका विन डीजल के करियर पर बड़ा असर हो सकता है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ के एक्टर विन डीजल पर लगा रेप का आरोप, असिस्टेंट से किया था गंदा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.