scriptइस फेमस एक्टर और उनके पिता की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, जानें पूरा मामला | famous actor shanto khan and father saleem khan death amid bangladesh crisis by a mob | Patrika News
हॉलीवुड

इस फेमस एक्टर और उनके पिता की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, जानें पूरा मामला

एक फेमस एक्टर और उनके पिता की हत्या हो गई है। दोनों की हत्या की वजह भीड़ है।

मुंबईAug 06, 2024 / 11:53 am

Gausiya Bano

bangladesh crisis death

बेटे- बाप की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या

इस फेमस एक्टर और उनके पिता की बीते सोमवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। हम बात कर रहे हैं एक्टर शांटो खान और उनके पिता और फिल्म निर्माता- निर्देशक सलीम खान की। इस बात की पुष्टि फेसबुक ग्रुप ‘बांग्ला चलचित्र’ के पोस्ट से हुई है। बता दें कि शांटो खान एक बांग्लादेशी एक्टर हैं और उनके पिता सलीम खान फिल्म डायरेक्टर के अलावा चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष भी थे। वहां के खराब हालातों की वजह से यह घटना हुई है।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शांटो और उनके पिता सलीम सोमवार दोपहर के वक्त अपने घर से भागते समय बलिया यूनियन के फरक्काबाद बाजार में उपद्रव में शामिल हो गए थे। इसके बाद उनका सामना भीड़ से हुआ। उस समय उन्होंने अपने हथियारों से गोली चलाकर खुद को बचा लिया था, लेकिन बाद में हमलावरों ने सलीम खान और शांटो खान पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें

सीमा हैदर से लेकर ध्रुव राठी तक, Bigg Boss 18 में इन कंटेस्टेंट को देखना चाहते हैं यूजर्स

शांटो- सलीम पर दर्ज थे ये मामले

जानकारी के मुताबिक, सलीम खान पर चांदपुर समुद्री सीमा पर पद्मा-मेघना नदी में सैकड़ों ड्रेजरों के साथ अवैध रूप से रेत निकालने के लिए दोषी ठहराया गया था। इसके लिए उन्हें जेल भी भेजा गया था और मौजूद वक्त में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में मामला भी चल रहा था। इसके अलावा भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने उनके बेटे शांटो खान के खिलाफ भी 3.25 करोड़ टका की अवैध संपत्ति अर्जित करने में शामिल होने के आरोप में मामला दर्ज किया था। शांटो पर समय पर संपत्ति की घोषणा नहीं करने और अवैध संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप था।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / इस फेमस एक्टर और उनके पिता की भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो