हॉलीवुड

Elon Musk ने बनाया ‘The Rings of Power’ का मजाक, बोले – ‘Tolkien भी स्वर्ग में होंगे…’

हाल में टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) ने बिग बजट फेंसी ड्रामा ‘द रिंग्स ऑफ पॉवर’ (The Rings Of Power) का मजाक उड़ाया है। इतना ही नहीं उन्होंने दिवंगत राइट जे.आर.आर टॉल्किन (JRR Tolkien) पर भी एक बड़ा बयान दिया है।

Sep 09, 2022 / 03:15 pm

Vandana Saini

Elon Musk ने बनाया ‘The Rings of Power’ का मजाक

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द रिंग्स ऑफ पॉवर’ (The Lord of the Rings – The Rings of Power) का काफी समय से फैंस इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद ये वेब सीरीज 2 सितंबर को रिलीज हो चुकी है, जिसको दर्शकों और आलोचकों से मिक्स प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां एक तरह ये कुछ लोगों को खूब पसंद आ रही है, तो एक तरफ लोग इसको नापसंद भी कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोग सीरीज में खामियां भी निकाल रहे हैं। इसी बीच टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क (Elon Musk) ने भी इस वेब सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जो किसी को भी हैरान कर सकती है।
दरअसल, उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस वेब सीरीज को खराब बताया है, लेकिन उन्होंने जिस तरह से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है उसको लेकर कुछ लोग उनको भी ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, ये वेब सीरीज दिवंगत लेखक जे.आर.आर टॉल्किन (JRR Tolkien) की किताब पर आधारित है।

जिस पर अपनी प्रतिक्रिया और निराशा जाहिर करते हुए एलन मस्क ने कुछ ट्वीट्स किए थे, जिसमें उन्होंने दिवंगत लेखक को लेकर काफी गंभीर बात लिखी है। उन्होंने अपने ट्विटर में जे.आर.आर टॉल्किन का जिक्र करते हुए लिखा कि ‘उन्हें भी स्वर्ग में भी शांति नहीं मिल रही होगी’।

यह भी पढ़ें

‘कच्चा बादाम’ गर्ल Anjali Arora के MMS लीक पर बोलीं Urfi Javed, कहा – ‘अपने लिए बनाया वीडियो अब दुनिया…’

https://twitter.com/elonmusk/status/1566849074762059777?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/elonmusk/status/1567178433381240833?ref_src=twsrc%5Etfw

एलन मस्क ने पहले एक ट्वीट में लिखा कि ‘टॉल्किन को भी स्वर्ग में शांति नहीं मिल रही होगी’। इसके बाद उन्होंने ओर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘अब तक का लगभग हर पुरुष पात्र कायर, बुरा या दोनों है। केवल गैलाड्रियल बहादुर, स्मार्ट और अच्छा है’। ये एक बिग बजट फेंसी ड्रामा वेब सीरीज थी, जिसका ट्रेलर काफी पहले रिलीज किया गया था।

इसके बाद लोगों के अंदर इसको देखनी उत्सुका थी, जो पूरी हो चुकी हैं। इस गैलाड्रियल शो की फीमेल लीड है, जो एक योद्धा के किरदार में नजर आ रही हैं। बता दें कि ‘द रिंग्स ऑफ पावर द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ लेखक जे.आर.आर टॉल्किन द्वारा लिखी गई‘द हॉबिट’ (The Hobbit) का प्रीक्वल है।
https://twitter.com/elonmusk/status/1566852513235705856?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/neilhimself/status/1567127793149820928?ref_src=twsrc%5Etfw

इतना ही नहीं इस वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। सामने आ रही खबरों की माने तो इस वेब सीरीज को अब तक दुनियाभर में 25 मिलियन लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं इस वेब सीरीज ने आईएमडीबी की लिस्ट में भी अपना नाम तक दर्ज करवा लिया है।

ये दुनिया की सबसे फेमस वेब सीरीज में से एक बन चुकी है। इतना ही नहीं ये वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर आने वाली अब तक की सबसे महंगी सीरीज है, जिसे करीब 400 मिलियन डॉलर में बनाकर तैयार किया गया है। इसको इंग्लीस भाषा समेत हिंदी और तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है।

यह भी पढ़ें

Ileana D’Cruz की शादी को लेकर Karan Johar के मुंह से निकली असली बात! इनकी दुल्हन बनेंगी एक्ट्रेस

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Elon Musk ने बनाया ‘The Rings of Power’ का मजाक, बोले – ‘Tolkien भी स्वर्ग में होंगे…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.