एक्टर की मौत से छाया मातम
‘डेज ऑफ आवर लाइव्स‘ (Days of Our Lives) से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर ने शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में अपनी अंतिम सांस ली। 98 उम्र के इस एक्टर के दुनिया से जाने पर फैंस काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। पिछले साल जून में ही एक्टर ने ‘अमेरिकी डेटाइम सोप ओपेरा’ के सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ अपना 98वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। वहीं, अब पता चला है कि शुक्रवार को अपने परिवार के बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, उनकी मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
‘डेज ऑफ आवर लाइव्स‘ (Days of Our Lives) से घर-घर में मशहूर हुए एक्टर ने शुक्रवार को लॉस एंजिल्स में अपनी अंतिम सांस ली। 98 उम्र के इस एक्टर के दुनिया से जाने पर फैंस काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। पिछले साल जून में ही एक्टर ने ‘अमेरिकी डेटाइम सोप ओपेरा’ के सेट पर अपने को-स्टार्स के साथ अपना 98वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। वहीं, अब पता चला है कि शुक्रवार को अपने परिवार के बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, उनकी मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें
रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ इस OTT प्लेटफार्म पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और टाइम
ऐसे मिली एक्टर को पहचानबिल हेस ने एक म्यूजिशियन के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्हें ‘डेज ऑफ आवर लाइव्स’ में यादगार रोल निभाने का मौका मिला। उनके डौग विलियम्स के किरदार को दर्शकों का अटेंशन और प्यार दोनों मिला। इस शो में वो अपनी वाइफ सुसान सीफोर्थ हेस (Susan Seaforth Hayes) के साथ दिखाई दिए थे। उन्हें द्वितीय विश्व युद्ध विजय पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है और अमेरिकी अभियान पदक भी वो अपने नाम कर चुके हैं। बिल हेस इसके अलावा ‘Cade’s County ‘, ‘The Interns’, ‘The Wednesday Play’, ‘The Cardinal’, ‘True Story’ और ‘Voice of Firestone’ जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं।