‘जेम्स बॉन्ड’ ऐक्टर डैनियल क्रेग कमाई के मामले में हॉलीवुड के दूसरे सभी स्टार्स से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ऐक्टर हैं। डैनियल अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 100 मिलियन डॉलर यानी की लगभग 750 करोड़ रुपये लेते हैं।
इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की डेनियल अगर 10 फिल्में करें तो वो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास जितनी संपत्ति है वो उतनी कमाई कर लेते हैं।
आपको बता दें, पांच फिल्मों में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा चुके ब्रिटिश एक्टर डेनियल क्रेग को ब्रिटेन की महारानी ने असली राजनयिकों या जासूसों को दिए जाने वाले सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। ये पुरस्कार आमतौर पर यूके में असली राजनयिकों या जासूसों को दिया जाता है। क्रेग को ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ सेंट माइकल और सेंट जॉर्ज’ बनाया गया। महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय ने उन्हें यह सम्मान देकर राजघराने की परंपरा तोड़ी।
यह भी पढें:
आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद मारी लंबी छलांग, अब बजाएंगी हॉलीवुड में अपना डंका डेनियल क्रेग की फिल्म जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ 30 सितंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये डेनियल की आखिरी फिल्म थी। फिल्म ने कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। ‘नो टाइम टू डाई’ से पहले डेनियल क्रेग कसीनो रॉयल, क्वांटम ऑफ़ सोलेस, स्काईफॉल एंड स्पेक्टर में जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभा चुके हैं।
यह भी पढें:
एक बार फिर विवादों में फंसे कपिल शर्मा, उनके साथ सलमान खान पर भी भड़के लोग, जानिए क्या है वजह