PHOTOS: चीन में दंगल सिस्टर्स ने जीता ये खास अवॅार्ड, इंस्टाग्राम पर जारी की तस्वीरें…
•Jul 23, 2018 / 04:47 pm•
Riya Jain
22 जुलाई को 'जैकी चैन एक्शन फिल्म फेस्टिवल' में दंगल फिल्म की इन दो एक्ट्रेसेस को चीन में सम्मानित किया गया।
एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा को बेस्ट न्यू कमर एक्शन स्टार का अवॉर्ड मिला तो वहीं फातिमा शेख ने दंगल के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।
फातिमा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी फैंस संग बाटी।
साथ ही फातिमा और सान्या ने चीन के एक्शन स्टार जैकी चैन के साथ फोटो खिंचवाई।
फातिमा ने इवेंट के दौरान ग्रे कलर का गाउन पहना था तो सान्या इंडियन ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं। पर दोनों ही अदाकाराएं इन आउटफिट्स में काफी खूबसूरत लग रही थीं।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / PHOTOS: चीन में दंगल सिस्टर्स ने जीता ये खास अवॅार्ड, जैकी चैन के साथ खिंचवाईं खास तस्वीरें…