हॉलीवुड

कॉस्मेटिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन का चेहरा, हुआ ऐसा हाल, तस्वीरें देख दिल दहल जाएगा

एंड्रिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया।

Dec 21, 2018 / 08:48 pm

Mahendra Yadav

Andrea Diaz

वेनेजुएला में जन्मी ब्यूटी क्वीन एंड्रिया डिसाज ने मिस यूनिवर्स 2018 में चिली का प्रतिनिधित्व किया। उनके पास दोहरी नागरिकता है। पिछले दिनों एक सर्जरी की वजह से उनका चेहरा बिगड़ गया था। एंड्रिया ने सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां किया।

कॉस्मेटिक प्रकिया ने बिगाड़ा चेहरा:
दरअसल एंड्रिया ने अपने चेहरे के लिए एक कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। इस सर्जरी से त्वचा का रंग और स्किन टोन सही किया जा सकता है। साथ ही चेहरे की झुर्रियां भी सही की जा सकती हैं। लेकिन उनकी सर्जरी गलत हो गई और उनका चेहरा बिगड़ गया।

 

ऐसा लगा जैसे एसिड से जल गया हो चेहरा:
इस सर्जरी के बाद ब्यूटी क्वीन अपने घर वापस आ गईं। उन्होंने बताया कि उनका चेहरा इस कदर बिगड़ गया था कि ऐसा लग रहा था कि एसिड से चेहरा जल गया हो। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सर्जरी से बिगड़ा उनका चेहरा दिखाई दे रहा है।

 

कॉस्मेटिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन का चेहरा, हुआ ऐसा हाल, तस्वीरें देख दिल दहल जाएगा

सबकुछ खोने का डर:
सर्जरी से चेहरा बिगड़ने के बाद उन्हें सबकुछ खोने का डर सताने लगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘इस सर्जरी ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया। उन्हें डर था कि वह अपनी जॉब, अपने ब्वॉयफ्रेंड, कॅरियर और सबकुछ खो देंगी।

फैंस का किया धन्यवाद:
इब एंड्रिया ठीक हैं। उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा, ‘अब वह उस काले दौर से बाहर आ चुकी हैं और यह सब फैंस के सपोर्ट की वजह से हो पाया है।’ उन्होंने उस बुरे दौर में साथ देने के लिए फैंस को धन्यवाद दिया।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / कॉस्मेटिक सर्जरी ने बिगाड़ा ब्यूटी क्वीन का चेहरा, हुआ ऐसा हाल, तस्वीरें देख दिल दहल जाएगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.