हॉलीवुड

पहली बार किसी Deaf एक्टर को मिला Oscar Award, फिल्म CODA में निभाया ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का किरदार

इस साल के ऑस्कर अवार्ड्स के मंच से सपोर्टिंग रोल में बेस्ट एक्टर के नाम का ऐलान होते ही एक नया इतिहास बन गया। यह पुरस्कार इस साल एक मूक बधिर (Deaf) अभिनेता ट्रॉय कोत्सुर को मिला।

Mar 28, 2022 / 03:48 pm

Archana Keshri

पहली बार किसी Deaf एक्टर को मिला Oscar Award, फिल्म CODA में निभाया ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का किरदार

फिल्म इंटस्ट्री के सबसे बड़े और फेमस अवॉर्ड ऑस्कर का आयोजन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थियेटर में हुआ। 94वें अकेडमी अवॉर्ड में कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए हैं, लेकिन इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स के मंच से बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में एक मूक बधिर अभिनेता ट्रॉय कोटसर के नाम की घोषणा होते ही थियेटर तालियों की आवाज से गूंज उठा। उन्हें ये अवॉर्ड ड्रामा कोडा में सपोर्टिंग भूमिका के लिए मिला।
ट्रॉफी हासिल करने के बाद सांकेतिक भाषा में कोत्सुर ने कहा, “इस सफर में यहां तक पहुंचना शानदार है। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं यहां पर हूं।” उन्होंने कहा, “यह मूक बधिर लोगों, CODA कम्युनिटी, विकलांग कम्युनिटी के लिए समर्पित है।” उन्होंने दक्षिण कोरियाई एक्ट्रेस योन युह-जुंग के हाथों से अवार्ड स्वीकार किया, जिन्हें पिछले साल मिनारी में उनके अभिनय के लिए बीते साल बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर पुरस्कार मिला था।
उन्होंने अपने होम टाउन, माता-पिता, भाई, पत्नी, बेटी को भी धन्यवाद कहा। ट्रॉय कोटसर की ऑस्कर लेने के बाद दी गई स्पीच भी चर्चा का विषय है। ट्रॉय कोटसर ने कोडा में फ्रैंक रोसी का किरदार निभाया है, जिसका परिवार मछलियों का व्यापार करता है और उसे जलवायु परिवर्तन की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें

Oscar के मंच पर Will Smith ने कॉमेडियन और होस्ट Chris Rock को जड़ा थप्पड़, लोगो ने समझा मजाक, मगर सच जान चौंक जाएंगे आप

जन्म से मूक बधिर, 53 वर्षीय कोत्सुर दशकों से एक स्टेज एक्टर के रूप में स्थापित हैं। सिमंस कुछ साल पहले इसी कैटेगरी में व्हिप्लैश (Whiplash) के लिए पुरस्कार जीत चुके हैं, लेकिन कोत्सुर सहित इस कैटेगरी के अन्य एक्टर पहली बार नॉमिनी हुए थे। बता दें कि कोटसर ऑस्कर से पहले बाफ्टा और सैग अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें

क्या है ऑस्कर का असली नाम, आखिर क्यों नहीं होता इस अवॉर्ड को जीतने वालों का ट्रॉफी पर हक, क्या है इसका इतिहास?

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / पहली बार किसी Deaf एक्टर को मिला Oscar Award, फिल्म CODA में निभाया ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर’ का किरदार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.