जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने परमाणु बम का किया था निर्माण
इस हॉलीवुड फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले परमाणु बम का निर्माण किया था। इतना ही नहीं जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने एक लाइन कही थी, ‘अब मैं विनाश बन गया हूं।’ ये लाइन साइंटिस्ट ने भागवत गीता पढ़ने के बाद कही थी।
सिलियन ने रोल को समझने के लिए पढ़ी ‘भागवत गीता’
जे रॉबर्ट की इसी मानसिक स्थिति को अच्छे से समझने के लिए सिलियन ने भागवत गीता पढ़ी ताकि वो फिल्म में वैज्ञानिक के रोल को अच्छे से समझ सके। महाभारत का युद्ध शुरू होने से पहले श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो भी उपदेश दिया था। उसे श्रीमदभागवत गीता में संकलित किया गया है।
इस भागवत गीता को पढ़ने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए सिलियन ने कहा, “ये मुझे बहुत इंस्पायरिंग लगी। बहुत सुंदर पाठ है और प्रेरणादायक भी है। मुझे लगता है कि ये वैज्ञानिक जे रॉबर्ट के लिए ये सांत्वना थी।” भारत ही नहीं बल्कि और भी देशों में सिलियन का भागवत गीता पढ़ने वाला बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये हॉलीवुड एक्टर भी पढ़ चुका भागवत गीता
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विदेशी एक्टर ने भागवत गीता पढ़ी हो। सिलियन से पहले विल स्मिथ भी भागवत गीता पढ़ चुके हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा किसी फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं किया था। विल को भारत के इतिहास और कल्चर में काफी दिलचस्पी है इसी वजह से इस ग्रंथ को पढ़ा था।
इस हॉलीवुड फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले परमाणु बम का निर्माण किया था। इतना ही नहीं जब उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने एक लाइन कही थी, ‘अब मैं विनाश बन गया हूं।’ ये लाइन साइंटिस्ट ने भागवत गीता पढ़ने के बाद कही थी।
सिलियन ने रोल को समझने के लिए पढ़ी ‘भागवत गीता’
जे रॉबर्ट की इसी मानसिक स्थिति को अच्छे से समझने के लिए सिलियन ने भागवत गीता पढ़ी ताकि वो फिल्म में वैज्ञानिक के रोल को अच्छे से समझ सके। महाभारत का युद्ध शुरू होने से पहले श्रीकृष्ण ने अर्जुन को जो भी उपदेश दिया था। उसे श्रीमदभागवत गीता में संकलित किया गया है।
इस भागवत गीता को पढ़ने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए सिलियन ने कहा, “ये मुझे बहुत इंस्पायरिंग लगी। बहुत सुंदर पाठ है और प्रेरणादायक भी है। मुझे लगता है कि ये वैज्ञानिक जे रॉबर्ट के लिए ये सांत्वना थी।” भारत ही नहीं बल्कि और भी देशों में सिलियन का भागवत गीता पढ़ने वाला बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये हॉलीवुड एक्टर भी पढ़ चुका भागवत गीता
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विदेशी एक्टर ने भागवत गीता पढ़ी हो। सिलियन से पहले विल स्मिथ भी भागवत गीता पढ़ चुके हैं। लेकिन उन्होंने ऐसा किसी फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं किया था। विल को भारत के इतिहास और कल्चर में काफी दिलचस्पी है इसी वजह से इस ग्रंथ को पढ़ा था।
यह भी पढ़ें