scriptCannes Film Festival 2024: Kiara Advani ने किया कान्स डेब्यू, एक्ट्रेस के लुक की जमकर हो रही तारीफ | Patrika News
हॉलीवुड

Cannes Film Festival 2024: Kiara Advani ने किया कान्स डेब्यू, एक्ट्रेस के लुक की जमकर हो रही तारीफ

Cannes Film Festival 2024: कियारा आडवाणी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 से कान्स डेब्यू किया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के लुक की तारीफें हो रहीं हैं। आइए डालते हैं कियारा अडवाणी के कान्स लुक पर नजर।

मुंबईMay 18, 2024 / 08:10 am

Riya Chaube

kiara advani cannes 2024 look
1/4
Kiara Advani in Cannes Film Festival 2024: इस साल कान्स 2024 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने डेब्यू किया। एक्ट्रेस अपने लुक से फैंस का दिल जीत रहीं हैं। कियारा के कान्स लुक की तस्वीरें-वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, जिसमें कियारा व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
kiara advani cannes 2024 look pics
2/4
कियारा आडवाणी ने अपने डेब्यू के लिए ऑल वाइट लुक चुना। एक्ट्रेस का ये लुक काफी फ्रेश और शानदार लग रहा है। जिस उन्होंने बड़े ही ईज के साथ कैरी किया।
kiara advani cannes 2024 look pic
3/4
कियारा कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में वाइट साटन के गाउन में दिखाई दीं। जिसे फेमस फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने डिजाइन किया है। एक्ट्रेस को इस लुक में स्टाइल लक्ष्मी लेहर ने किया है।
kiara advani cannes 2024 look photos
4/4
थाई-हाई स्लिट गाउन में कियारा अप्सरा की तरह लग रहीं। एक्ट्रेस ने अपनी ऑउटफिट के साथ बड़े व्हाइट कलर के इयररिंग्स पेयर करें। कियारा ने लाइट मेकअप कर अपने लुक को कम्प्लीट किया।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / Cannes Film Festival 2024: Kiara Advani ने किया कान्स डेब्यू, एक्ट्रेस के लुक की जमकर हो रही तारीफ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.