हॉलीवुड

कैंसर से जंग लड़ रहे क्रिस्टोफर सिस्कोन का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

कैंसर से जंग लड़ रहे क्रिस्टोफर सिस्कोन का निधन हो गया है, जिसके बाद से ही परिवार में मातम छाया हुआ है।

मुंबईOct 07, 2024 / 11:54 am

Gausiya Bano

क्रिस्टोफर सिस्कोन का निधन

पॉप आइकन मैडोना के छोटे भाई क्रिस्टोफर सिस्कोन का कैंसर की वजह से निधन हो गया है। वह 63 साल की उम्र में कैंसर की जंग से हार गए और उन्होंने दुलिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। क्रिस्टोफर निर्देशन, पेंटिंग और डिजाइन में अपने कामों के लिए काफी फेमस थे। उन्होंने मैडोना को प्रसिद्धि दिलाने में भी अहम रोल निभाया था। अब मैडोना ने इंस्टाग्राम पर भाई को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘मेरा भाई क्रिस्टोफर चया गया। वह इतने लंबे समय तक मेरे सबसे करीबी शख्स था। हमारे रिश्ते को समझना मुश्किल है।’

सिस्कोन परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सिस्कोन परिवार पर पिछले कुछ दिनों से दुखों का पहाड़ टूटा है। क्रिस्टोफर के निधन से कुछ ही हफ्ते पहले उनकी सौतेली मां जोन क्लेयर सिस्कोन का भी निधन हुआ था। अब क्रिस्टोफर भी कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जंग लड़ते-लड़ते हार गए और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस बात की जानकारी टीएमजेड ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
यह भी पढ़ें

नवरात्रि में इस सिंगर के सिर से उठा ‘मां’ का साया, परिवार में छाया मातम

मैडोना ने अपने भाई के बारे में बात करते हुए लिखा कि उन्होंने बीच में अपने भाई से बातचीत नहीं की थी, लेकिन जब उनका भाई बीमार हो गया तो वह दोनों वापस से एक हो गए। उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे खुशी है कि अब वह पीड़ित नहीं है। उसके जैसा कोई कभी नहीं होगा। मुझे पता है कि वह कहीं न कहीं डांस कर रहा होगा।’

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / कैंसर से जंग लड़ रहे क्रिस्टोफर सिस्कोन का हुआ निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.