स्विस अभिनेता ने 2004 में जर्मनी के तानाशाह का किरदार निभाकर अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल की थी।
•Feb 18, 2019 / 08:14 pm•
Mahendra Yadav
फिल्म 'डाउनफॉल' में एडोल्फ हिटलर का किरदार निभा चुके महान अभिनेता ब्रूनो गैंज का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
गैंज के एजेंट ने अभिनेता के निधन की खबर की घोषणा की। वह आंतों के कैंसर से जूझ रहे थे।
स्विस अभिनेता ने 2004 में जर्मनी के तानाशाह का किरदार निभाकर अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि हासिल की थी।
वह जर्मन भाषी अभिनेताओं को मिलने वाले सबसे महत्वपूर्ण पुरस्कार इफ्लैंड रिंग भी पा चुके थे। अपने कॅरियर के शुरुआती दिनों में एक पुस्तक विक्रेता और एक चिकित्सा-सहायक के रूप में भी काम किया था।
जर्मनी के विदेश मंत्री हाइको मास ने गैंज के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'हमारे समय के सबसे महत्वपूर्ण अभिनेताओं में से एक चले गए, उनका शानदार काम हमेशा रहेगा। हम ब्रूनो गैंज के परिवार व दोस्तों के साथ शोकाकुल हैं।'
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / तानाशाह ‘हिटलर’ का किरदार निभा विश्व प्रिसद्ध हुए अभिनेता ब्रूनो गैंज का निधन