साथ ही टीजर के आखिर में फाइट और एक्शन भी देखने को मिलता है. इसके बाद आखिर में ‘ब्लैक पैंथर’ की एक छोटी से झलक दिखाई जाती है, लेकिन उसमें उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है, जिसके बाद अब फैंस के मन में सवाल यही है कि ब्लैक पैंथर की कमान और जिम्मेदार कौन संभालेगा?
Karan Johar को क्यों करना पड़ रहा Nayanthara के फैंस की नाराजगी का सामना? लोग पूछ रहे – ‘दिक्कत क्या है तुम्हारी?’
टीजर में बॉब मार्ले के सॉन्ग ‘नो वुमेन, नो क्राय’ का टेम्स मैशअप कवर वर्जन सुनाई दे रहा है. साथ ही फिल्म का टीजर सामने आने के बाद उससे जुड़े अपडेटे कि लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फिल्म के लेखक और निर्देशक रयान कूगलर ने सीक्वल पर बात करते हुए फिल्म से जुड़े नए पुराने सभी किरदारों को लेकर बात की.
रयान ने कॉमिक कॉन में चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘उन्होंने इस इंडस्ट्री पर अपना जो प्रभाव डाला वो हमेशा महसूस किया जाएगा’. बता दें कि ‘ब्लैक पैंथर 2′ 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसकी जानकारी मार्वल स्टूडियोज ने ‘ब्लैक पैंथर’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए दी है.