हॉलीवुड सिंगर बेयॉन्स ने किया परफॉर्म:
ईशा अंबानी के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में हॉलीवुड की मशहूर सिंगर बेयॉन्स ने भी खास परफॉर्मेंस दी। बेयॉन्स ने रविवार को परफॉर्मेंस दी। अब सोशल मीडिया पर बेयॉन्स के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
लिए इतने करोड़ रुपए:
बेयॉन्स ने अपने शानदार गानों और धमाकेदार डांस के जरिए शाम को और ज्यादा सुहाना बना दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेयॉन्स को ईशा अंबानी की शादी में परफॉर्म करने के लिए 15 करोड़ रुपये मिले हैं।
60 से ज्यादा डांसर हुए शामिल:
बेयॉन्स के साथ उनकी डांस टीम के करीब 60 डांसर भी शामिल हुए थे। ईशा अंबानी के फंक्शन में परफॉर्म करने के बाद बेयॉन्स सोमवार को वापस रवाना हो गईं। बता दें कि ईशा अंबानी की शादी आनंद पीरामल से हो रही है। दोनों 12 दिसंबर को सात फेरे लेंगे।