scriptनहीं रहे हॉलीवुड स्टार बैरी चकले, 73 वर्ष की आयु में निधन | Patrika News
हॉलीवुड

नहीं रहे हॉलीवुड स्टार बैरी चकले, 73 वर्ष की आयु में निधन

टेलीविजन हस्ती बैरी चकले नहीं रहे। वह 73 वर्ष के थे। बैरी चकले ने 50 से अधिक वर्षो तक अपने छोटे भाई पॉल इलियट के साथ अभिनय किया।

Aug 05, 2018 / 05:32 pm

Amit Singh

barry chuckle
1/4

टेलीविजन हस्ती बैरी चकले नहीं रहे। वह 73 वर्ष के थे। बैरी चकले ने 50 से अधिक वर्षो तक अपने छोटे भाई पॉल इलियट के साथ अभिनय किया। बैरी चकले का असली नाम बैरी इलियट था।

barry chuckle
2/4

वेबसाइट ‘दसन डॉट कॉम यूके’ से रविवार को पॉल ने कहा, 'मैंने अपने भाई को खो दिया है, मैंने अपने वर्षो के नाटकीय साथी और मेरे सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया है।'

barry chuckle
3/4

इस वर्ष की प्रारंभ में दोनों भाइयों ने छोटे पर्दे के शो ‘चकले टाइम’ के साथ पर्दे पर वापसी की थी। उन्होंने वर्ष 1967 और 1990 के दशक में बीबीसी के शो ‘चकल विजन’ के साथ अपना नाम बनाने से पहले 1967 में टैलेंट शो ‘अपॉर्चुनिटी नॉक्स’ पर ‘द चकल्स’ के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

barry chuckle
4/4

‘चकल विजन’ शो बीबीसी पर 1987 से 2009 तक 22 वर्षो तक जारी रहा और यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला बच्चों का एक कार्यक्रम था। बैरी के मैनेजर फिल डेल ने एक बयान में कहा, 'यह बड़ा दुखद है कि परिवार ने घोषणा की है कि बैरी का घर में शांतिपूर्ण ढंग से निधन हो गया। वह अपनी पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों के साथ रहते थे।'

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / नहीं रहे हॉलीवुड स्टार बैरी चकले, 73 वर्ष की आयु में निधन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.