फेमस एक्टर हडसन जोसेफ मीक की मौत (Hudson Joseph Meek Death)
NBC affiliate WTVM के अनुसर, एक्टर हडसन जोसेफ मीक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। ये हादसा 1 दिसंबर को हुआ था। जानकारी के अनुसार वो चलती गाड़ी से नीचे गिर गए थे। जेफरसन काउंटी कोरोनर कार्यालय के अनुसार 1 दिसंबर की रात 10:45 बजे उन्हें गंभीर हालात में पाया गया। इसके बाद उन्हें यूएबी अस्पताल में लाया गया। वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें