
avengers-endgame-is-leaked-online
पूरे देश में फैंस बेसब्री से हॉलीवुड की मोस्टअवेटेड फिल्म Avengers Endgame की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फर्स्ट डे के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। वहीं शुरुआती 3-4 दिनों की टिकट भी लोगों को नसीब नहीं हो रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है।
यह फिल्म भारत से लेकर कुछ और देशों में 26 अप्रेल को रिलीज हो रही है हालांकि 24 अप्रेल को यह फिल्म चीन से लेकर कुछ और देशों में रिलीज की जा चुकी है। रिलीज होते ही 24 अप्रेल की शाम को तमाम साइट्स पर इस फिल्म की हॉल डबिंग कॉपी आ गई।
माना जा रहा है कि भारत से लेकर जिन देशों में यह फिल्म 26 अप्रेल को रिलीज हो रही है वहां इसके कलेक्शन पर कुछ फर्क पड़ सकता है। लेकिन सुपरहीरोज फिल्म्स के फैन सिनेमाहाल जाकर ही इसका लुत्फ उठाना चाहते हैं। अटकलें हैं कि यह फिल्म देश में हॉलीवुड की बिगस्ट ओपनर फिल्म बन सकती है।
Published on:
25 Apr 2019 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
