मनोरंजन की दुनिया की तमाम शख्सियतें 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचे। इसी बीच AI से जनरेट की गईं एवेंजर्स अवतार्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये फोटोज इंस्टाग्राम पर “sahixd” नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई हैं।
•Jan 22, 2024 / 05:49 pm•
Prateek Pandey
AI ने जनरेट की हैं हॉलीवुड अवतार्स की बेहद खूबसूरत तस्वीरें।
ये फोटोज इंस्टाग्राम पर "sahixd" नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई हैं।
इन फोटोज में अवतार्स अलग अलग काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अवतार्स को अलाव से सामने बैठे दिखाया गया वहीं उन्हें झाड़ू पकड़े भी दिखाया गया।
अवतार्स की दिया जलाते हुए फोटो भी AI से बनाई गई है। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Hollywood News / अयोध्या में झाड़ू लगाते दिखे एवेंजर्स अवतार्स, AI ने जनरेट की बेहद खूबसूरत तस्वीरें