scriptकोरोना महामारी के बीच यहां कार पार्किंग में दिखाई जा रही हैं फिल्में, लग रही लंबी कतारें | Amid corona virus Drive in theater start in iran | Patrika News
हॉलीवुड

कोरोना महामारी के बीच यहां कार पार्किंग में दिखाई जा रही हैं फिल्में, लग रही लंबी कतारें

फारसी भाषा में इसे सिनेमा मशीन कहते हैं। पार्किंग में ही एक पर्दा लगा होता है

May 07, 2020 / 07:59 am

Mahendra Yadav

drive in theatre

drive in theatre

कोरोना महामारी की चपेट में दुनिया के कई देश हैं। ईरान में भी वायरस की की वजह से हजारों लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि अब वहां इसकी वजह से 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार ड्राइव-इन थियेटर (Drive in Theater) में फिल्मों का लुत्फ उठाने का भी मौका दिया है। तेहरान के प्रसिद्ध मीलाद टॉवर की कार पार्किंग में फिल्म दिखाई जा रही है।
कोरोना महामारी के बीच यहां कार पार्किंग में दिखाई जा रही हैं फिल्में, लग रही लंबी कतारें
मीलाद टॉवर की पार्किंग में ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद कारों की कतार लगती है और कर्मचारी उन्हें संक्रमण मुक्त करते हैं। इसके बाद कार पार्किंग में जोड़ों को फिल्म दिखाई जाती है। फारसी भाषा में इसे सिनेमा मशीन कहते हैं। पार्किंग में ही एक पर्दा लगा होता है और दर्शकों को उसकी आवाज उनकी कार में मौजूद एफएम रेडियो के जरिए सुनाई देती है।
कोरोना महामारी के बीच यहां कार पार्किंग में दिखाई जा रही हैं फिल्में, लग रही लंबी कतारें
यहां लोगों को यह तरीका पसंद आ रहा है और वे वहां फिल्म देखने जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से स्टेडियम और सिनेमाघर बंद हैं, ऐसे में कार पार्किंग में फिल्म का प्रदर्शन एक मात्र सामाजिक मेलमिलाप का तरीका है। ईरान इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / कोरोना महामारी के बीच यहां कार पार्किंग में दिखाई जा रही हैं फिल्में, लग रही लंबी कतारें

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.