कोरोना महामारी की चपेट में दुनिया के कई देश हैं। ईरान में भी वायरस की की वजह से हजारों लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि अब वहां इसकी वजह से 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद पहली बार ड्राइव-इन थियेटर (Drive in Theater) में फिल्मों का लुत्फ उठाने का भी मौका दिया है। तेहरान के प्रसिद्ध मीलाद टॉवर की कार पार्किंग में फिल्म दिखाई जा रही है।
मीलाद टॉवर की पार्किंग में ऑनलाइन टिकट खरीदने के बाद कारों की कतार लगती है और कर्मचारी उन्हें संक्रमण मुक्त करते हैं। इसके बाद कार पार्किंग में जोड़ों को फिल्म दिखाई जाती है। फारसी भाषा में इसे सिनेमा मशीन कहते हैं। पार्किंग में ही एक पर्दा लगा होता है और दर्शकों को उसकी आवाज उनकी कार में मौजूद एफएम रेडियो के जरिए सुनाई देती है।
यहां लोगों को यह तरीका पसंद आ रहा है और वे वहां फिल्म देखने जा रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से स्टेडियम और सिनेमाघर बंद हैं, ऐसे में कार पार्किंग में फिल्म का प्रदर्शन एक मात्र सामाजिक मेलमिलाप का तरीका है। ईरान इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल है।