हॉलीवुड

भारत में पहली बार अमेरिकी पॉप-रॉक बैंड ‘मरून 5’ की एंट्री, जानें कब और कहां होगा ‘लाइव कन्सर्ट’

फैंस के लिए खुशखबरी! अमेरिकी पॉप-रॉक बैंड ‘मरून 5’ की देखने को मिलेगी प्रस्तुति। ‘मरून 5’ भारत में 3 दिसंबर को डेब्यू करेगा।

मुंबईOct 30, 2024 / 08:39 pm

Saurabh Mall

American pop-rock band Maroon 5

मुंबई में दिसंबर माह में एक लाइव कन्सर्ट आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि देश में पहली बार अमेरिकी पॉप-रॉक बैंड ‘मरून 5’ की प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
लॉस एंजिल्स स्थित यह अमेरिकी पॉप-रॉक बैंड ‘मरून 5’ अपने प्रमुख गायक एडम लेविन के नेतृत्व में 3 दिसंबर को मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में मंच पर प्रस्तुति देगा।

संगीत समारोह में उनके सबसे बड़े हिट और प्रशंसकों के पसंदीदा गीतों की लिस्ट शामिल होगी। ‘दिस लव’, ‘शी विल बी लव्ड’, ‘शुगर’, ‘गर्ल्स लाइक यू’ और अन्य जैसे हिट शामिल होंगे।
Maroon-5

वैश्विक चार्ट में शीर्ष पर रही है ‘मरून 5’

तीन दशकों के करियर के साथ ‘मरून 5’ की विविध डिस्कोग्राफी नियमित रूप से वैश्विक चार्ट में शीर्ष पर रही है। बैंड ने इससे सुपरस्टारडम का दर्जा पाया है। बैंड अपने करियर के दौरान एक संपूर्ण प्रस्तुति देगा, जिसमें मुम्बई में प्रस्तुत किए जाने वाले सदाबहार गानों से लेकर हाल के चार्ट-टॉपर्स तक सब कुछ शामिल होगा।
इस बैंड की स्थापना 1994 में हुई और तब से लेकर अब तक एक से बढ़कर एक एल्बम सामने आए। बैंड के डेब्यू एल्बम ‘सॉन्ग्स अबाउट जेन’ ने उन्हें 2005 में सर्वश्रेष्ठ नए कलाकार के लिए ग्रैमी अवार्ड दिलाया। उनके लाइन-अप में फ्रंटमैन और रिदम गिटारिस्ट एडम लेविन, लीड गिटारिस्ट जेम्स वैलेंटाइन, कीबोर्डिस्ट जेसी कारमाइकल, बेसिस्ट सैम फर्रार और ड्रमर मैट फ्लिन शामिल हैं।
बैंड ने दुनिया भर में 9.8 करोड़ से अधिक एल्बम और 75 करोड़ सिंग्लस बेचे हैं और बिलबोर्ड हॉट 100 पर उनके 32 रिकॉर्ड दर्ज हैं।

बैंड ने अमेरिका में डायमंड सर्टिफिकेशन (10एक्स प्लैटिनम) हासिल किया है। इसके अलावा, उन्होंने 23 यूएस प्लैटिनम-प्रमाणित सिंगल्स हासिल किए हैं और पॉप एयरप्ले और एडल्ट पॉप एयरप्ले चार्ट दोनों पर सबसे ज्यादा नंबर 1 हिट का रिकॉर्ड बनाया है।
बुकमायशो लाइव टूर के वैश्विक प्रोड्यूसर लाइव नेशन के साथ इस कॉन्सर्ट का प्रोड्यूसर और प्रमोटर है।

यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस का वीडियो वायरल, बदसलूकी के बाद लोगों से हुआ झगड़ा, और फिर…

संबंधित विषय:

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / भारत में पहली बार अमेरिकी पॉप-रॉक बैंड ‘मरून 5’ की एंट्री, जानें कब और कहां होगा ‘लाइव कन्सर्ट’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.