टीवी एक्ट्रेस के भाई की मौत का कारण (Richard Worthington Green Died)
पॉपुलर अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस टेलर एन ग्रीन (Taylor Ann Green) के भाई रिचर्ड वर्थिंगटन ग्रीन (Richard Worthington Green) की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। 1 साल बाद भी परिवार उनकी मौत से बाहर नहीं निकल पाया है बता दें, एक्ट्रेस के भाई रिचर्ड वर्थिंगटन ग्रीन को वर्थ के नाम से भी जाना जाता था वह 8 जून 2023 को अपने घर के एक बेडरूम में मृत पाए गए थे। अब 1 साल बाद पता चला है कि उन्होंने ड्रग्स लिया था और उनकी ड्रग्स ओवरडोज के कारण मौत हो गई थी। यह भी पढ़ें