फेमस एक्ट्रेस की हुई मौत (Kamilla Belyatskaya Passed Away)
भयानक लहर में जिनकी मौत हुई है वह एक रशियन एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया हैं, इनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी हैं। कामिला बेल्यात्स्काया थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर एक बड़ी लहर की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। एक्ट्रेस की मौत कैसे हुई वह कैसे लहर की चपेट में आई, इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बैठी हैं और पानी की तेज लहर आई और एक्ट्रेस देखते-देखते गायब हो गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो आइलैंड पर मौजूद लोगों ने बनाया है। वह समुद्र के वीडियो बना रहे थे और उसी में एक्ट्रेस की मौत भी रिकॉर्ड हो गई। यह भी पढ़ें