पिछले दिनों एलेन पेज का इंटरव्यू ओपेरा विन्फ्रे ने लिया। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने लड़की से लड़का बनने की कहानी और इसके पीछे कारणों का जिक्र किया।
पिछले साल दिसंबर में पेज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने जेंडर बदलने की घोषणा करते हुए लिखा था,’ दोस्तों, अब मैं ट्रांसजेंडर हूं। इस यात्रा में आपकी ओर से मिले सहयोग और प्यार के लिए आभारी हूं।’ उन्होंने इस पोस्ट में ट्रांसजेंडर समुदाय पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि वे अपने समुदाय के हितों के लिए जो कर सकते हैं, जरूर करेंगे।
एलेन पेज ने अपनी नई पहचान को बताते हुए जो इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी, उसमें लिखा था,’मुझे उम्मीद थी कि मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट मिलेगा। साथ ही बहुत नफरत और ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर डर लगेगा। ऐसा ही हुआ।’ ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के खिलाफ लगातार फैलाई जा रही गलत बातों को लेकर पेज ने कहा था,’बहुत ही प्रभावशाली लोग इन भ्रांतियों को फैला रहे हैं और खराब कर रहे हैं। हर दिन आप देख रहे हो कि हमारे अस्तित्व पर डिबेट हो रही है। ट्रांसजेंडर लोग बहुत ही रियल होते हैं।’
इस महीने के शुरूआत में पेज ने ओपेरा विन्फ्रे से इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें किशोर अवस्था में शरीर में बदलाव देखने को मिले। इनसे वह असहज महसूस करते थे। उस दौरान वह टॉमबॉय की तरह रहते थे।
पूजा के लिए अंकिता लोखंडे के घर पहुंची किन्नर पूजा शर्मा, एक्ट्रेस ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
जैसे-जैसे हॉलीवुड में उनका करियर चरम पर जा रहा था, शरीर से उन्हें उतनी ही परेशानी होनी लगी थी। उनके अनुसार, 2007 में फिल्म ‘जूनो’ के लिए ऑस्कर रेड कारपेट पर जो ड्रेस पहनी थी, उसकी तस्वीरें वे देख नहीं पा रहे थे। असल में लेडीज ड्रेस में वे खुद को सहज नहीं पाते थे। ‘जूनो’ के लिए पेज को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया था।
पेज ने जब सर्जरी करवाई और नया जीवन पा लिया, तब उन्हें सजह महसूस होने लगा। उनका कहना था,’मैं चाहता हूं कि लोग जानें कि ये मेरे लिए जीवन बदलने जैसा था, मेरा मानना है कि ये जीवन बचाने जैसा है और यह बाकी लोगों के लिए भी हो सकती है।’
Laxmii में ट्रांसजेंडर का किरदार करने पर बोले शरद केलकर- फिल्म के बाद मेरे मन में उनके लिए सम्मान बढ़ा है
पेज ने साल 2014 में खुद को लेस्बियन बताया था और 2018 में कनाडा की डांसर एम्मा पोर्टर से शादी कर ली थी। बताया जाता है कि पेज और पोर्टर की जान पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। इसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं और शादी कर ली। दोनों महज 2 साल बाद ही अलग हो गए। पेज ने जनवरी, 2021 में पोर्टर से तलाक के लिए केस फाइल किया था। उन्हें कुछ ही महीनों में आधिकारिक तलाक मिल गया था। जिस वर्ष पेज, पोर्टर से अलग हुए, उसी साल यानी कि दिसंबर, 2020 में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेजेज पर खुद को ट्रांसजेंडर घोषित कर दिया था। उनकी पूर्व पत्नी पोर्टर ने भी पेज के इस डिसीजन को सपोर्ट किया था। पोर्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा था कि उन्हें पेज पर बहुत गर्व है।
आपको बता दें, एलेट पेज ने साल 2007 में आई जेसन रीटमैन की फिल्म ‘जूनो’ में एक गर्भवती किशोरी का किरदार निभाया था, जिसके लिए उनका नाम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था।
( Photos Credit : instagram.com/elliotpage/ )