बता दें कि कैप्टन मार्वेल एमसीयू की पहली ऐसी महिला सुपरहीरो है जो जंग खुद ही अपनी हिम्मत पर लड़ रही है। इवेंट के दौरान लारसन से कई सवाल पूछ गए। अभिनेत्री महिला अधिकारों के लिए भी लड़ती रही हैं। ऐसे में उनसे सवाल पूछा गया कि आपकी निजी सोच ने इस किरदार को कितना प्रभावित किया है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हर अभिनेता के भीतर कुछ तो ऐसा होना चाहिए जो उनके सिनेमा में भी झलके। इससे आपके किरदार पर दर्शकों का भरोसा बढ़ता है।। मैंने इस किरदार के लिए नौ महीने जबर्दस्त ट्रेनिंग ली है और फिल्म की शूटिंग में 75 दिन और लगे। वहीं तकरीबन पूरा एक साल मेरे जीवन का इस फिल्म को समर्पित रहा है।’
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में लारसन ने बताया कि उन्होंने जब इस फिल्म के लिए जिम ट्रेनिंग शुरू की तो लोग मुझे ताना मारते थे कि इतना वजन तुम उठा नहीं पाओगी। अभिनेत्री ने कहा कि हालांकि अपनी किसी भी खूबी को अपना हथियार बना लेना ठीक है पर वजन उठाने वाली बात को भी चुनौती के तौर पर लिया। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने घंटों जिम में ट्रेनिंग की। कई क्विंटल वजन उठाने की कोशिश की और अब वह सारे वजन झटके में उठा लेती हैं।