यह भी पढ़ें
गोल्डन ग्लोब विजेता एक्ट्रेस रैक्वेल वेल्च का निधन, काफी समय से थीं बीमार
इन सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं ब्रूस विलिस
बता दें, ब्रूस ने 1980 के दशक में अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिसमें ‘द वर्डिक्ट’, ‘मूनलाइटिंग’, ‘द बॉक्सिंग’, ‘हॉस्टेज’, ‘आउट ऑफ डेथ’, ‘ग्लास’ शामिल हैं। लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान 1988 में आई जॉन मैक्लैन की फिल्म ‘डाई हार्ड’ से मिली। यह फिल्म विलिस की पहली बड़ी फ्रेंचाइजी बनीं। ब्रूस ने हॉलीवुड की फेमस सीरीज फ्रेड्स में भी गेस्ट एपीरिएंस दिया था। अपने 4 दशक के करियर में ब्रूस को 2 एमी अवार्ड मिले हैं। वहीं, सालभर पहले परिवार ने बताया था कि अब ब्रूस बोल नही पाते हैं। ऐसे में वह फिल्मी दुनिया से दूनी बना रहे हैं।
क्या है फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया?
फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया से व्यवहार में बदलाव, बोलने और लिखने में कठिनाई होती है। फ्रंटोटेंपोरल डिमेंशिया में पीड़ित व्यक्ति के व्यक्तित्व और व्यवहार में बदलाव आ जाता है। इस बीमारी के चलते मरीज को बोलने और समझने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ें