सेहत के सवाल जवाब

Health Tips: पीसीओएस के दौरान होने वाले लक्षणों से लड़ें इन तरीकों से

Health Tips: चेहरे अथवा त्वचा पर अनचाहे बालों का अधिक होना आपको कई परिस्थितियों में असहज महसूस करवा सकता है। यही लक्षण पीसीओएस के दौरान भी देखने को मिल सकता है।

Nov 08, 2021 / 12:40 pm

Tanya Paliwal

Health Tips

नई दिल्ली। Health Tips: पीसीओएस के दौरान महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते हैं। इस स्थिति में आपकी त्वचा भी बहुत प्रभावित होती है। ऊपर से अगर आपकी जीवनशैली और खानपान भी खराब होता है, तो इस कारण भी आपको अधिक त्वचा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिससे आपको अपनी त्वचा में पिगमेंटेशन, अनचाहे बालों का अधिक होना और त्वचा के अलग-अलग रंग देखने को मिल सकते हैं। लेकिन अगर इस समय आप अपनी सेहत के साथ त्वचा का अतिरिक्त ख्याल रखकर में इन लक्षणों से निपट सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि किन तरीकों से आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं…

hair_removal.jpg
यह भी पढ़ें:

Hindi News / Health / Health Questions Answers / Health Tips: पीसीओएस के दौरान होने वाले लक्षणों से लड़ें इन तरीकों से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.